नव साहित्यकार में अतिथि मेहमानों का स्वागत हैं | नव साहित्यकार में छपी सारी सामग्री का सर्वाधिकार सुरक्षित हैं | डॉ.सुनील जाधव ,नांदेड [महाराष्ट्र]|mobile-०९४०५३८४६७२ या इस मेल पर सम्पर्क करें -suniljadhavheronu10@gmail.com

18 जनवरी से 23 जनवरी, 2014 तक श्रीलंका (कोलंबो) में 6 दिवसीय 8 वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन



अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी और हिंदी-संस्कृति को प्रतिष्ठित करने के लिए बहुआयामी साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था सृजन-सम्मान, छत्तीसगढ़ व साहित्यिक वेब पत्रिका सृजनगाथा डॉट कॉम (www.srijangatha.com) द्वारा, किये जा रहे प्रयास और पहल के अनुक्रम में रायपुर, बैंकाक, मारीशस, पटाया, ताशकंद (उज्बेकिस्तान), संयुक्त अरब अमीरात, कंबोडिया-वियतनाम में 7 अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलनों के सफलतापूर्वक आयोजन के पश्चात अब 18 जनवरी से 23 जनवरी, 2014 तक श्रीलंका (कोलंबो) में 6 दिवसीय 8 वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन (त्रैमासिक पत्रिका आधुनिक साहित्य दिल्ली, त्हेमंत फाऊंडेशन, मुंबई, त्रैमासिक पत्रिका ‘वचन’ इलाहाबाद, लोक सेवक संस्थान, रायपुर, गुरुघासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी छत्तीसगढ़, मिनीमाता फाउंडेशन, छत्तीसगढ के सहयोग से ) किया जा रहा है । सम्मेलन में हिंदी के चयनित/आधिकारिक विद्वान, अध्यापक, लेखक, भाषाविद्, शोधार्थी, संपादक, पत्रकार, संगीतकार, बुद्धिजीवी एवं हिंदी सेवी संस्थाओं के सदस्य, हिन्दी-प्रचारक, हिंदी ब्लागर्स, टेक्नोक्रेट आदि भाग लेंगे । सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य स्वंयसेवी आधार पर हिंदी-संस्कृति का प्रचार-प्रसार, भाषायी सौहार्द्रता, विभिन्न देशों का सांस्कृतिक अध्ययन-पर्यटन सहित एक दूसरे से अपरिचित सृजनरत रचनाकारों के मध्य परस्पर रचनात्मक तादात्म्य के लिए अवसर उपलब्ध कराना भी है।

श्रीलंका सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य श्रीलंका में रामायणकालीन तथा बौद्धकालीन सभ्यता और संस्कृति का प्रत्यक्ष अध्ययन-अवलोकन भी है ।

अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी/सेमीनार
हिंदी : स्वप्न और संकट ( आलेख भाषा, शिल्प, संप्रेषण, साहित्य, कथा-साहित्य, कविता, उपन्यास, छंद, लघुकथा, निबंध, ललित निबंध, आलोचना, बाल साहित्य, ग़ज़ल, लघुपत्रिका, समकालीन लेखन, अनुवाद, संस्कृति, वैचारिकी, दलित विमर्श, महिला विमर्श, आदिवासी विमर्श, कलाचिंतन, रंगमंच, प्रौद्योगिकी, रोज़गार, शिक्षा, सिनेमा, पत्रकारिता, वेब पत्रकारिता, नया मीडिया, ब्लॉगिंग, इंटरनेट आदि में से किसी एक परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रख कर तैयार किया जा सकता है ।)

अन्य महत्वपूर्ण आकर्षण
1. कनुप्रिया (प्रख्यात संगीतकार कल्याण सेन, मुंबई)
2. जुगलबंदी - पहली महिला संतुर वादिका डॉ. वर्षा अग्रवाल और प्रख्यात तबला वादक पंडित ललित मंहत
3. कत्थक (प्रस्तुति- चर्चित कोरियोग्राफर श्रीमती चित्रा जांगिड, जयपुर)
4. शास्त्रीय ग़ज़ल गायन - शिवप्रकाश झा, रायपुर
5.कविता/लघुकथा/गीत/बाल कविता पाठ
6. प्रतिभागी चित्रकारों की पेंटिग प्रदर्शनी
7. कृतियों का विमोचन (सहभागी रचनाकारों की )
8. 3 चयनित रचनाकार को सृजनगाथा डॉट कॉम सम्मान (मानद)
9. प्रतिभागियों को प्रतीकात्मक सम्मान
10. प्रथम आधुनिक हिंदी साहित्य युवा सम्मान-2013 (11,000 रूपये नगद, शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र आदि)
11. प्रथम सृजनगाथा डॉट काम सम्मान-2013 (21,000 रूपये नगद, शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र आदि)
12. कविता संकलन का प्रकाशन


पर्यटन/अध्ययन

1. The Pinnawala Elephant Orphanage
2. Kandy- UNESCO world heritage
3. Temple of the tooth
4. The royal Botanical Gardens,
5. the Peradeniya University campus
6. Kandyan Dance performance
7. Nuwara Eliya
8. Tea Factory
9. Seetha Amman Temple
10. Colombo Tour
11. Historic and bustling Fort and Pettah
12. The elite residential Cinnamon Gardens,
13. The Galle face Green, Viharamahadevi Park and much more



पंजीयन
A. अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने हेतु पासपोर्टधारी इच्छुक प्रतिभागी को सर्वप्रथम अपना संक्षिप्त बायोडेटा, फोटो, पासपोर्ट की छायाप्रति, सम्मेलन में स्वेच्छा से सम्मिलित होने की सहमति पत्र के साथ 30 सितंबर 2013 के पूर्व ईमेल से या कोरियर से हमें भेजना अनिवार्य है।

B. जो प्रतिभागी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सत्र में भाग लेना चाहते हैं वे अपना मौलिक आलेख/शोध आलेख (जो उपरोक्त संदर्भित विषयों में से किसी एक विषय से संदर्भित हो, शब्द-सीमा- 1000-1500 शब्द, युनीकोड या कृतिदेव में ईमेल द्वारा ही) 30 सितंबर, 2013 तक भेज सकते हैं ।

C. जो प्रतिभागी अंतरराष्ट्रीय रचना पाठ (कविता/लघुकथा/गीत-नवगीत) सत्र में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें संबंधित रचना भेजने की कोई आवश्यकता नहीं है ।

D. इच्छुक प्रतिभागी पंजीयन/पंजीयन शुल्क, सम्मेलन में भागीदारी हेतु हवाई यात्रा टिकट, पासपोर्ट, वीज़ा शुल्क, आवास, भोजन, स्वल्पाहार, पर्यटन व्यवस्था तथा अन्य वांछित नियम/शर्तों के बारे में जानकारी हेतु 30 सितंबर 2013 के पूर्व सम्मेलन संयोजक के ईमेल srijangatha@gmail.com) से या अन्य संयोजकों से संपर्क कर सकते हैं ।

E. नयी किताब/पत्रिका के विमोचन के लिए पंजीयन के समय अलग से जानकारी देनी होगी ।

F. पंजीयन संयोजकों के माध्यम से भी कराया जा सकता है ।

नियमावली/शर्तें-
1. कोई भी प्रतिभागी आलेख पाठ या अंतरराष्ट्रीय रचना-पाठ में से किसी एक ही सत्र में भाग ले सकता है ।
2. चूंकि प्रतिभागी अधिक होंगे अतः आलेख पाठ हेतु मात्र 7 मिनट व रचनापाठ हेतु मात्र 4 मिनट का समय आबंटित किया जायेगा ।
3. अंतिम रूप से चयनित प्रतिभागी का आलेख/कविता आदि उक्त अवसर पर विमोचित होनेवाली कृति (ISBN) में समादृत किया जा सकेगा । इस कृति की एक प्रति प्रतिभागी लेखक को नि:शुल्क भेंट की जायेगी । किन्तु इस कृति में उन्हीं सहभागी प्रतिभागियों का आलेख सम्मिलित किया जा सकेगा जो 30 सितंबर, 2013 के पूर्व अपना आलेख कविता आदि जमा करा देंगे ।
4. सम्मेलन में स्वेच्छा से सम्मिलित होनेवाले सभी प्रतिभागियों के आवास(समुचित), स्वरूचि भोजन, स्वल्पाहार, अध्ययन-पर्यटन, बस आदि ट्रैवलिंग सुविधा, गाईड की व्यवस्था संयोजन समिति के संयोजन में की जायेगी ।
5. जिन प्रतिभागियों के पास वर्तमान में पासपोर्ट नहीं है उनसे अपेक्षा है कि कृपया वे पंजीयन की प्रकिया में भाग ना लेवें, ना ही कोई अनावश्यक पत्राचार करें । इसके अलावा सम्मेलन में प्रतिभागिता का अंतिम निर्णय लिये बगैर भी पंजीयन की प्रक्रिया में भाग ना लिया जावे । जो इच्छुक प्रतिभागी पंजीयन प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं वे यह भी सुनिश्चित कर लें कि उनका पासपोर्ट यात्रा तिथि से आगामी 6 माह तक वैध हो ।
6. जो प्रतिभागी सम्मेलन में उपरोक्त व्यवस्था के अतिरिक्त सुविधा / व्यवस्था/आवश्यकता/ अपेक्षा रखते हैं वे संयोजकीय चर्चा/सहमति के उपरांत ही पंजीयन की प्रकिया में भाग लेवें ।
7. सम्मेलन/संगोष्ठी/रचना पाठ सत्र हेतु मुख्य अतिथि/अध्यक्ष मंडल/वक्ता/संचालनकर्ता का अंतिम निर्धारण संयोजन समिति द्वारा ही निर्धारित किया जायेगा ।
8. पंजीयन शुल्क आदि की विस्तृत जानकारी/नियमावली के लिए समन्यवयक के ईमेल srijangatha@gmail.com से संपर्क कर सकते हैं ।

- प्रथम आधुनिक हिंदी साहित्य युवा सम्मान-2013

सम्मान स्वरूप उस युवा प्रतिभागी रचनाकार को 11,000 रूपये नगद, शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र आदि 8 वें अ.हिं.स. श्रीलंका के मुख्य समारोह में प्रदान किया जायेगा, जिसकी उम्र 45 वर्ष से अधिक ना हो । इस सम्मान हेतु सम्मेलन के प्रतिभागी रचनाकार को अपनी प्रतिनिधि व प्रकाशित किताब की 2-2 प्रतियाँ श्री आशीष कंधवे, संयोजक/संपादक, आधुनिक साहित्य ए.डी.94-डी, शालीमार बाग, दिल्ली, मो.-9811184393 के पते पर 30 सितंबर से पूर्व रजिस्ट्री डाक से भेजना अनिवार्य होगा । सम्मान का निर्णय वरिष्ठ साहित्यकारों की गठित जूरी द्वारा किया जायेगा ।

-प्रथम सृजनगाथा डॉट कॉम सम्मान-2013

सम्मान स्वरूप उस वरिष्ठ प्रतिभागी रचनाकार को 11,000 रूपये नगद, शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र आदि 8 वें अ.हिं.स. श्रीलंका के मुख्य समारोह में प्रदान किया जायेगा, जिसकी उम्र 45 वर्ष से अधिक हो । इस सम्मान हेतु सम्मेलन के प्रतिभागी रचनाकार को अपनी प्रतिनिधि व प्रकाशित किताब की 2-2 प्रतियाँ श्री जयप्रकाश मानस, संयोजक के पते पर 30 सितंबर से पूर्व रजिस्ट्री डाक से भेजना अनिवार्य होगा । सम्मान का निर्णय वरिष्ठ साहित्यकारों की गठित जूरी द्वारा किया जायेगा ।

- कविता संकलन का संपादन-प्रकाशन
सभी प्रतिभागियों की समकालीन कविताओं की किताब का संपादन-प्रकाशन युवा संपादक आशीष कंधवे करेंगे । प्रतिभागी अपनी 3-3 प्रतिनिधि कविताएं 15 अगस्त 2013 तक उनके पते या उनके ईमेल aadhuniksahitya@gmail.com पर भिजवा सकते हैं । यह रचनायें कृति देव या यूनिकोड फोंट पर ही टाईप किया हुआ हो । प्रतिभागियों की एक एक प्रति विमोचनोपरांत आयोजन स्थल पर दिया जायेगा ।

विशेष आमंत्रित-
01. डॉ. गंगा प्रसाद विमल, दिल्ली, मो.-08826235548
02. डॉ. खगेन्द्र ठाकुर, पटना, मो.-09431102736
03. श्री विभूति नारायण राय, वर्धा, मो.-09730071826
04. श्री धनंजय सिंह, गाजियाबाद, मो.-09810685549
05. डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र, देहरादून, मो.- 09412992244
06. श्री हरीश नवल, दिल्ली, मो.-9818988225
07. श्री हरिसुमन विष्ट, दिल्ली, मो.- 9868961017
08. डॉ. प्रेम जनमेजय, दिल्ली, मो.- 98 11 154440
09. डॉ. कुसुम खेमानी, कोलकाता, मो.-9831027178
10. श्री एकांत श्रीवास्तव, कोलकाता, मो.-9433135365

संरक्षक
1. डॉ. अमर सिंह राठौर, पूर्व आयुक्त, जनसंपर्क, राजस्थान सरकार, जयपुर, मो.- 9829016622
2. श्री विश्वरंजन, पूर्व पुलिस महानिदेशक, छग सरकार, रायपुर, मो.- 94241-82664
3. श्री महेश द्विवेदी, पूर्व पुलिस महानिदेशक, उप्र. सरकार, लखनऊ, मो.- 9415063030
4. श्री (कर्नल) रतन जांगिड़, अकादमी सम्मानित कथाकार, जयपुर, मो.- 960228555
5. डॉ.शरद पगारे, वरिष्ठ उपन्यासकार, इंदौर, मो.-9406857388
6. श्री पीयुष गुलेरी, सदस्य साहित्य अकादमी, शिमला, मो.-09418017660

संयोजन
दिल्ली प्रदेश
श्री आशीष कांधवे, दिल्ली, मो.- 9811184393
पश्चिम बंगाल
डॉ. अभिज्ञात, प्रदेश संयोजक, कोलकाता, मो. – 09830277656
पंजाब
डॉ. गुरमीत सिंह, चंडीगढ़, मो-9815801908
हरियाणा
श्री रंजन मल्होत्रा, चंडीगढ़. मो.-09814008420
महाराष्ट्र और गोवा
श्रीमती संतोष श्रीवास्तव, मुंबई, मो- 9769023188
डॉ. सुनील जाधव, नांदेड, मो.-09405384672
विदर्भ प्रदेश
श्री कृष्ण नागपाल, नागपुर,मो-9325378457
मध्यप्रदेश
श्री राकेश अचल, ग्वालियर, मो.-9826217795
श्री रवीन्द्र स्वप्निल प्रजापति, भोपाल, मो.- 9826782660
श्री राजेश्वर आनदेव, छिंडवाड़ा. मो.-9425845646
श्री देवी प्रसाद चौरसिया, छिंदवाड़ा. मो.- 94798916666
श्री शरद जायसवाल, कटनी, मो.-09893417522
श्री गोवर्धन यादव, छिंदवाड़ा, मो.-09424356400
राजस्थान
श्री कर्नल रतन जांगिड, जयपुर, मो- 9602285555
उत्तरप्रदेश
डॉ. प्रकाश त्रिपाठी, इलाहाबाद, मो.-09415763049
श्री रविन्द्र प्रभात, लखनऊ, मो.- 094 15 272608
श्री उदय वीर सिंह, गोरखपुर मो- 9450845340
उत्तरांचल
श्री हेमचंद्र सकलानी, देहरादून, मो.-9412931781
श्री नीरज नैथानी, श्रीनगर गढ़वाल, मो.-9412949894
श्री जयकिशन पैन्युली, टिहरी गढ़वाल, मो.-8859049293
डॉ. सविता मोहन, देहरादून, मो-09412008090
हिमाचल प्रदेश
श्री पीयुष गुलेरी, शिमला, मो.-09418017660
छत्तीसगढ़
श्री अशोक सिंघई, भिलाई, मो.-08817012111
श्री अरविंद मिश्रा, रायपुर, मो.-9827180865
श्री एहफाज़ रशीद, रायपुर, मो.-9329126363
श्री उधो प्रसाद साहू, रायपुर, मो-9424218734
श्री प्रवीण गोधेजा, रायपुर, मो.-9630000779
श्री कुमेश जैन, रायपुर, मो.-9425203433
श्री आनंद एलेक्स वर्गीस, राजनांदगांव,मो.
बिहार
श्रीमती मृदुला झा, मुंगेर, मो. 9873021511
डॉ. भगवान सिंह भास्कर, सीवान,07870305909
झारखंड
डॉ. प्रमोदिनी हांसदाक, दुमका, मो.- 09431310111
डॉ. खिरोधर यादव, दुमका, मो-09431177803
डॉ. प्रभा कुमारी, रामगढ़, मो-9006452216
आंध्रप्रदेश
श्रीमती संपत देवी मुरारका, हैदराबाद, मो.-04415111238
कर्नाटक
श्री मथुरा कलौनी, बेंगलूर, मो.9900566480
पांडिचेरी
डॉ. जयशंकर बाबु,पुदुच्चेरी, मो.-09843508506
तमिलनाडु
श्री बी.एस. सुमन अग्रवाल, चैन्नई, मो- 09840082901
केरल
डॉ. आशा एस. नायर, त्रिवेंद्रम, मो.9495829652
डॉ. सोफिया मात्यु, अलप्पुषा, मो. 8907752151
ओडिसा
श्री दिनेश माली, ब्रजराजनगर, मो.-09437059979
पूर्वोत्तर
श्री सुशील चौधरी, शिलौंग, मो. 9864053858

विदेश के समन्यवक
मारीशस
डॉ. रेशमी रामधोनी, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पोर्टलुई, ईमेल- reshmi3mu@yahoo.com
डॉ. गुलशन सुखलाल, राज्य संयोजक, पोर्टलुई, ईमेल- gulshansooklall@gmail.com
श्री विनय गुदारी, राज्य संयोजक, पोर्टलुई, ईमेल- vinaye08@gmail.com

नेपाल
श्री कुमुद अधिकारी, प्रदेशाध्यक्ष, ईमेल.-kumudadhikari@gmail.com

डेनमार्क
चांद हदियाबादी, प्रदेशाध्यक्ष, डेनमार्क, ईमेल-chaandshukla@gmail.com

ब्रिटेन
श्री प्राण शर्मा, राज्य संयोजक, ईमेल- sharmapran4@gmail.com

अमेरिका
डॉ. सुधा ओम धींगरा, राज्य संयोजक, नार्थ कैरोलाईना, ईमेल- sudhaom9@gmail.com
सुश्री अनीता कपूर, राज्य संयोजक- anitakapoor.us@gmail.com
श्री आदित्य प्रताप सिंह, राज्य संयोजक, डैलास, ईमेल- adityapsingh@aol.com

न्यूजीलैंड
श्री रोहित कुमार, राज्य संयोजक, आकलैंड, ईमेल- editor@bharatdarshan.co.nz

संपर्क
जयप्रकाश मानस
समन्वयक, अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन
संपादक, www.srijangatha.com
कार्यकारी संपादक, पांडुलिपि (त्रैमासिक)
एफ-3, छगमाशिम, आवासीय परिसर, पेंशनवाड़ा
रायपुर, छत्तीसगढ़-492001
मो.-94241-82664

टिप्पणियाँ