नव साहित्यकार में अतिथि मेहमानों का स्वागत हैं | नव साहित्यकार में छपी सारी सामग्री का सर्वाधिकार सुरक्षित हैं | डॉ.सुनील जाधव ,नांदेड [महाराष्ट्र]|mobile-०९४०५३८४६७२ या इस मेल पर सम्पर्क करें -suniljadhavheronu10@gmail.com

इंतजार ...


दिन भर के कठीन परिश्रम के उपरांत
उसे याद आया अपना घर और परिवार ,
वे बल दे रहे थे उसके पारिश्रमिक तन को
और भूख से चीखती हुई आतें पेट के भीतर |

अग्नि के प्रज्वलन से भूखा चूल्हा तृप्ति की ,
रहा था, साँसों को हर्ष और उल्हास से भर ,
परिश्रम की एक-एक बूंदों से आया था खाद
बड़ी बेसब्री से कर रही थी भूखी आंतें इंतजार





डॉ.सुनील जाधव

नांदेड ,महाराष्ट्र 

टिप्पणियाँ