नव साहित्यकार में अतिथि मेहमानों का स्वागत हैं | नव साहित्यकार में छपी सारी सामग्री का सर्वाधिकार सुरक्षित हैं | डॉ.सुनील जाधव ,नांदेड [महाराष्ट्र]|mobile-०९४०५३८४६७२ या इस मेल पर सम्पर्क करें -suniljadhavheronu10@gmail.com

हिंदी साहित्य में दलित चिंतन

अमेस्टल गंगा में पढ़े मेरा आलेख  पर चटकारा लगायें |

नेदरलैंड की अंतर्राष्ट्रीय हिंदी पत्रिका में पढ़ें मेरा एक दलित विमर्श पर आधारित आलेख ''हिंदी साहित्य में दलित चिंतन ''साहित्य समाज के प्रति प्रतिबद्ध होता हैं | वह समय का सजग प्रहरी हैं |साहित्य में मुखरित होनेवाले विषय ,समस्या ,प्रश्न समय के साथ परिभाषित होते रहते हैं |साहित्य परिवर्तन और प्रगति को लेकर चलता हैं |पर मानवीय मूल्यों एवं संवेदनाओं को वह दर किनार नहीं करता |वह समाज का जीता-जगता चल चित्र प्रस्तुत करते हुए समाज उन्नति की ओर दिशा निर्देश करता हैं | हिंदी साहित्य काल ,दर्शन ,वाद के भँवर से बहार निकलते हुए आज इक्कीसवी सदी में विमर्शों के दौर से गुजरता हुआ दिखाई देता हैं |युवा विमर्श ,घुमंतू विमर्श ,विकलांग विमर्श ,दलित विमर्श ,आदिवासी विमर्श ,स्त्री विमर्श ,अल्पसंख्यांक विमर्श आदि विमर्शो तथा आंदोलनों ने हिंदी साहित्य को एक नई दिशा प्रदान की हैं |


टिप्पणियाँ