नव साहित्यकार में अतिथि मेहमानों का स्वागत हैं | नव साहित्यकार में छपी सारी सामग्री का सर्वाधिकार सुरक्षित हैं | डॉ.सुनील जाधव ,नांदेड [महाराष्ट्र]|mobile-०९४०५३८४६७२ या इस मेल पर सम्पर्क करें -suniljadhavheronu10@gmail.com

यशवंत महाविद्यालय में रोजगार पर हिंदी प्रबोधन माला सम्पन्न

वक्ता -अंजली चौधरी, संयोजक-डॉ.सुनील जाधव, डॉ.शोभा ढानकीकर 

हिंदी विभाग, यशवंत महाविद्यालय, नांदेड़ द्वारा ११-०९-२०१९ को पहली बार हिंदी प्रबोधन माला के अंतर्गत रोजगार इस विषय पर हिंदी प्रबोधन का पहला पुष्प सम्पन्न हुआ | इस वक्त मच पर अतिथि वक्ता के रूप में महिला महाविद्यालय, नांदेड़ के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ.अंजली चौधरी, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ.विजयसिंह ठाकुर, डॉ.शोभा ढानकीकर एवं हिंदी प्रबोधन माला के संयोजक डॉ.सुनील जाधव उपस्थित थे |
रोजगार इस विषय पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए चौधरी जी ने कहा, “ खुल जा सिम-सिम की तरह आज हिंदी में रोजगार के कई अवसर खुल गये हैं | यह रोजगार केवल देश ही नहीं विदेश में भी हैं | रोजगार के क्षेत्रों को बतातें हुए आगे कहा, रेल्वे, बैंक, रेडियो, फ़िल्म, अनुवाद के क्षेत्र में हिंदी ने आज कई रोजगार के अवसर उपलब्ध करवायें हैं |”
इस वक्त छात्रों को सम्बोधित करते हुए डॉ.विजयसिंह ठाकुर ने अतिथि की प्रशंसा की तो शोभा ढानकीकर ने अतिथि के स्वागत का कार्य किया | अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए डॉ.सुनील जाधव ने शिक्षा के क्षेत्र में हिंदी विषय को लेकर आज प्रबोधन की आवश्यकता का प्रतिपादन करते हुए अतिथि के मूल्यवान मार्गदर्शन पर हिंदी विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया |

टिप्पणियाँ