नव साहित्यकार में अतिथि मेहमानों का स्वागत हैं | नव साहित्यकार में छपी सारी सामग्री का सर्वाधिकार सुरक्षित हैं | डॉ.सुनील जाधव ,नांदेड [महाराष्ट्र]|mobile-०९४०५३८४६७२ या इस मेल पर सम्पर्क करें -suniljadhavheronu10@gmail.com

यशवंत में हिंदी गाँधी विचार संस्कार परीक्षा सम्पन्न



गाँधी विचार संस्कार परीक्षा-०१-१०-२०१९ 
समन्वयक  :-डॉ.सुनील जाधव, डॉ.विजयसिंह ठाकुर 

नांदेड़ :- गाँधीजी की १५० वी जयंती के अवसर पर हिंदी विभाग, यशवंत महाविद्यालय एवं गाँधी फाउंडेशन, जलगाँव के संयुक्त तत्वावधान में गाँधी के जीवन एवं उनकी विचारधारा पर आधारित हिंदी गाँधी विचार संस्कार परीक्षा सम्पन्न हुई | परीक्षा का समन्वयन एवं पर्यवेक्षक, परीक्षक के रूप में हिंदी विभाग के डॉ.सुनील जाधव एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ.विजयसिंह ठाकुर ने कार्य किया |

यह परीक्षा पहली कक्षा के छात्रों से लेकर महाविद्यालय तक एवं महाविद्यालय से लेकर अध्यापकों तक ली जाती हैं | हिंदी विभाग द्वारा आयोजित प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष एवं एम.ए. के छात्रों ने इस परीक्षा में सहभाग लिया | प्रथम वर्ष के लिए गाँधी जी का रचनात्क कार्य तो द्वितीय वर्ष के लिए पंचायत राज तथा तृतीय वर्ष के लिए हिन्द स्वराज तो एम.ए. के लिए गाँधी जी की आत्मकथा इस विषय पर परीक्षा सम्पन्न हुई | 

टिप्पणियाँ