नव साहित्यकार में अतिथि मेहमानों का स्वागत हैं | नव साहित्यकार में छपी सारी सामग्री का सर्वाधिकार सुरक्षित हैं | डॉ.सुनील जाधव ,नांदेड [महाराष्ट्र]|mobile-०९४०५३८४६७२ या इस मेल पर सम्पर्क करें -suniljadhavheronu10@gmail.com

यशवंत के हिंदी विभाग में सम्पन्न हुआ भाषा तथा व्यक्तित्व विकास पर व्याख्यान

संयोजक -डॉ.सुनील जाधव
अतिथि-डॉ.भाग्यश्री ईनामदार,अध्यक्ष-डॉ.संगीता घुगे,हिंदी विभाग प्रमुख-डॉ.विजयसिंह ठाकुर
छात्र अध्यक्ष-संदीप कलासरे, संचलन-साक्षी कदम,नुपुर मेश्राम,आभार-अँजली जाधव 

           यशवंत महाविद्यालय के हिंदी विभाग की ओर से शकरराव चव्हाण जन्मशती वर्ष एवं विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में भाषा तथा व्यक्तित्व विकास इस विषय पर व्याख्यान सम्पन्न हुआ | इस वक्त मंच पर अतिथि रूप में डॉ.भाग्यश्री ईनामदार, अध्यक्ष डॉ.संगीता घुगे, हिंदी विभाग प्रमुख डॉ.विजयसिंह ठाकुर, संयोजक डॉ.सुनील जाधव एवं हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष संदीप कलासरे विराजमान थे | कार्यक्रम का संचलन नुपूर मेश्राम एवं साक्षी कदम ने तो आभार अंजली जाधव ने किया |
                अतिथि वक्ता भाग्यश्री ईनामदार ने भाषा तथा व्यक्तित्व विकास पर बात करते हुए सबसे पहले भाषा के महत्व का प्रतिपादन करते हुए उसे सशक्त बनाने पर जोर दिया | तो वहीं व्यक्तित्व विकास को लेकर उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास की कमी के चलते छात्र या व्यक्ति मंच पर खड़ा रहने में अपने आपको अक्षम समझता हैं | यदि वह मंच पर खड़ा भी रहता हैं, तो उसमें आत्मविश्वास की कमी के कारण वह सौ प्रतिशत नहीं दे पाता हैं | इसीलिए प्रत्येक क्षेत्र में यदि सफलता प्राप्त करनी हैं तो व्यक्ति या छात्र को अपने आप को पहचान कर गुणों का विकास करते हुए आत्मविश्वास को बढ़ाने की आवश्यकता हैं |
                अध्यक्षीय समारोप करते हुए डॉ.संगीता घुगे जी ने व्यक्ति महत्व विकास के लिए आवश्यक बिन्दुओं को आत्मसात करने का संदेश देते हुए हिंदी में कविता सुनाई | तो हिंदी विभाग प्रमुख डॉ.विजयसिंह ठाकुर ने छात्रों की प्रशंसा की | वहीं डॉ.सुनील जाधव ने कार्यक्रम का संयोजन करते हुए भूमिका बाँधी | कार्यक्रम में शोभा ढानकीकर उपस्थित थे |

टिप्पणियाँ