नव साहित्यकार में अतिथि मेहमानों का स्वागत हैं | नव साहित्यकार में छपी सारी सामग्री का सर्वाधिकार सुरक्षित हैं | डॉ.सुनील जाधव ,नांदेड [महाराष्ट्र]|mobile-०९४०५३८४६७२ या इस मेल पर सम्पर्क करें -suniljadhavheronu10@gmail.com

हिंदी की चुनौतियाँ एवं रोजगार विषय पर यशवंत महाविद्यालय में हिंदी दिवस सम्पन्न




Listen to this article
15 सितंबर
, नांदेड़-

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदी विभाग, यशवंत महाविद्यालय, नांदेड़ द्वारा वेबेक्स के आभासी सभागार में, हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी दिवस समारोह बड़ी-धूमधाम से मनाया गया |  इस वक्त मंच पर अतिथि रूप में स्व.व्यंकटराव देशमुख महाविद्यालय, बाभलगाँव से डॉ.रंजित जाधव,अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य गणेशचन्द्र शिंदे, हिंदी विभागाध्यक्ष–डॉ.विजयसिंह ठाकुर, संकलनकर्ता-डॉ.सुनील जाधव जी उपस्थित थे |

अतिथि जाधव जी ने अपना वक्तव्य दो सोपानो में रखा | पहला हिंदी के सामने आनेवाली चुनौतियां और दूसरा हिंदी से मिलने वाले रोजगार | अपना वक्तव्य देते हुए, हिंदी भाषा के दशा, दिशा, भविष्य को लेकर हिंदी के सम्मुख आने वाली विभिन्न चुनौतियों को लेकर चिंता व्यक्त की वहीं उसके लिए उपाय भी सुझाएँ | तो रोजगार को लेकर शैक्षिक, अनुवाद, मीडिया, पत्रकारिता, विज्ञापन आदि के क्षेत्र में रोजगारों के अवसरों से अवगत कराया |

अध्यक्षीय सम्बोधन करते हुए प्राचार्य गणेशचन्द्र शिंदे जी ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं  देते हुए अतिथि के वक्तव्य की सराहना की | 

            अंत में आभार प्रदर्शन डॉ.वर्षा मोरे जी ने किया | श्रोता के रूप में हिंदी विभाग के डॉ.शोभा ढानकीकर, मराठी विभाग से डॉ.विश्वाधार देशमुख आदि उपस्थित थे |

 


 


टिप्पणियाँ