नव साहित्यकार में अतिथि मेहमानों का स्वागत हैं | नव साहित्यकार में छपी सारी सामग्री का सर्वाधिकार सुरक्षित हैं | डॉ.सुनील जाधव ,नांदेड [महाराष्ट्र]|mobile-०९४०५३८४६७२ या इस मेल पर सम्पर्क करें -suniljadhavheronu10@gmail.com

प्रत्येक व्यक्ति कवि और कहानीकार होता हैं-हिंदी साहित्यकार डॉ.सुनील जाधव



 

हिंदी विभाग, पीपल्स कॉलेज, नांदेड़ की ओर से दि.१८/१०/२०२१ को  "संवाद लेखक से" इस नव उपक्रम की शुरुवात हुई। उपक्रम के श्रृंखला की शुरुवात यशवंत कालेज के प्राध्यापकहिंदी साहित्यकार सुनील जाधव ने की। इस श्रृंखला में प्रथम उपस्थित रहकर उन्होने विभाग के छात्रों को सृजनात्मक यात्रा का पाठ कराया। साहित्य निर्मिती की प्रक्रिया एवं साहित्यकार का रचनाकार बनने की यात्रा पर उन्होने एक घंटे से अधिक अपनी बात रखी। छात्रों को सम्बोधित करते हुए डॉ.जाधव ने कहा, “कल्पनाशक्ति, आसपास के वास्तव का अध्ययन होने पर कलात्मक ढंग से कविता या कहानी को लिखी जा  सकता हैं | प्रत्येक व्यक्ति कवि और कहानीकार होता हैं, बस उसे समजकर कागज पर उतारने की जरूरत हैं |”   एवं अपनी कविता, कहानी तथा व्यंग्य के पाठ से छात्रों को विभिन्न विधाओं से परिचित भी करवाया |  इस उप्रकम का उद्देश्य मराठवाड़ा अंचल के अहिन्दी  भाषी हिंदी साहित्यकारों  का छात्रों से रूबरू करवाना एवं साहित्य सृजन की प्रक्रिया को समझना रहा हैं |   

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ.आर. एम. जाधव ने की। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.भगवान जाधव ने इस उपक्रम की भूमिका रखी। डॉ.एम. एम. कवडे ने अतिथि का परिचय करवाया। संचलन प्रा. विलास वानखेडे ने किया तो आभार ज्ञापन प्रा. वर्षा मोरे ने किया। इस कार्यक्रम के लिए विभाग के सभी प्राध्यापक एवं अत्यधिक संख्या में छात्रों की उपस्थिति रही।

टिप्पणियाँ