नव साहित्यकार में अतिथि मेहमानों का स्वागत हैं | नव साहित्यकार में छपी सारी सामग्री का सर्वाधिकार सुरक्षित हैं | डॉ.सुनील जाधव ,नांदेड [महाराष्ट्र]|mobile-०९४०५३८४६७२ या इस मेल पर सम्पर्क करें -suniljadhavheronu10@gmail.com

भूतपूर्व हिंदी छात्र सम्मेलन, हिंदी विभाग , यशवंत कॉलेज, नांदेड 25-02-22



आज 25 फरवरी, 2022 को गूगल मिट के आभासी सभागार में हिंदी विभाग, यशवंत महाविद्यालय, नांदेड़  के भूतपूर्व हिंदी छात्रों का सम्मेलन सम्पन्न हुआ | इस वक्त मंच पर कार्यक्रम संयोजक डॉ.सुनील जाधव, प्रमुख अतिथि के रूप में साइंस महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अरुणा शुक्ला, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ.विजयसिंह ठाकुर, डॉ.शोभा ढानकीकर, डॉ.ज्योति मुंगल उपस्थित थे |

            कार्यक्रम का आरम्भ लता मंगेशकर जी की आवाज में गाया गया, वंदेमातरम् इस डिजिटल गीत से हुआ | तो पूर्व छात्रा विनेश्री गाड़गिल जी ने ‘एक प्यार का नगमा’ सुरीली आवाज में प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढाई | कार्यक्रम की भूमिका डॉ.सुनील जाधव ने तो अतिथि का परिचय डॉ.शोभा ढानकीकर ने दिया| उपरांत अतिथि का पूर्व छात्रों को मार्गदर्शन करते हुए इस कार्यक्रम को पुरानी यादों का नया सफर के रूप में सम्बोधित किया और विस्तार से मार्गदर्शन किया |   

            विगत 20 वर्ष पुराने हिंदी विभाग से ऐच्छिक एवं द्वितीय भाषा लेकर पढाई करने वाले छात्रों ने इस में सहभाग लिया | वे इस वक्त अध्यापक, वकील, अभिनेता, फ़िल्म निर्देशक, लेखक, कवि, समाज सेवक, मेनेजर, पुलिस अधीक्षक आदि पदों पर कार्य कर रहे हैं | प्रमुख उपस्थिति में रहे हैं– अनीता कामठेकर, ज्योति मुंगल, साईंनाथ पुयड, आशीष उम्रजकर,आकाश डूलगच, मनीषा डुलगच, मारोती गंगासागरे, अमर दुधाटे, सुजाता पतंगे, सोनल मालपानी, प्रिया एडके, राजेन्द्र कौर चिरागिया, गजानन, किरण, गोविन्द मारशिवनीकर, अमित भगत, शेखर जैसवाल आदि |

            अंत में कार्यक्रम का संचलन डॉ.सुनील जाधव ने तो आभार डॉ.ज्योति मुंगल ने किया |




टिप्पणियाँ