नव साहित्यकार में अतिथि मेहमानों का स्वागत हैं | नव साहित्यकार में छपी सारी सामग्री का सर्वाधिकार सुरक्षित हैं | डॉ.सुनील जाधव ,नांदेड [महाराष्ट्र]|mobile-०९४०५३८४६७२ या इस मेल पर सम्पर्क करें -suniljadhavheronu10@gmail.com

यशवंत महाविद्यालय में हिंदी में राज्य स्तरीय वाक प्रतियोगिता सम्पन्न


यशवंत महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा भाषा प्रयोगशाला के सभागार में हिंदी में राज्य स्तरीय वाक प्रतियोगिता सम्पन्न हुई | इस वाक् प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के विभिन्न महाविद्यालयों से तीस से भी ज्यादा छात्रों ने सहभाग लिया था | जिसमें गुलेवाड़ ज्ञानेश्वरी बालाजीराजीव गांधी वरिष्ठ कॉलेज, मुदखेड को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, तीन हजार का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ |तो  पीपल्स महाविद्यालयनांदेड़ दूसरा और तीसरे पुरस्कार का विजेता रहा | जिसमें प्रमाणपत्र, स्मृति चिन्ह, दो हजार रूपये का दुसरा पुरस्कार कु.लांडगे शिवानी बबनराव तो तीसरा प्रमाणपत्र, स्मृति चिन्ह एक हजार रूपये शेख अजहरुद्दीन रूकमुद्दीन को प्राप्त हुआ | वहीं उत्तेजनार्थ पुरस्कार में प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह तीन छात्रों को प्रदान किया गया | जिसमें यशवंत महाविद्यालय के कु.परमज्योतकौर शरणजीतसिंह खालसा, कु.सृष्टि संदीप कराले, तथा एन.एस.बी कॉलेज के सचिन बाबुराव जाधव रहे |सम्पूर्ण कार्यक्रम तीन सत्रों में चला | पहला उद्घाटन सत्र, दूसरा वाक् प्रतियोगिता सत्र, तीसरा समापन सत्र |

पहले उद्घाटन सत्र में मंच पर अध्यक्ष रूप में प्राचार्य गणेश चन्द्र शिंदे, अतिथि रूप में डॉ. पद्मारानी राव, हिंदी विभाग प्रमुख डॉ.संदीप पाईकराव, कार्यक्रम आयोजक डॉ.साईनाथ शाहु, कार्यक्रम समन्वयक डॉ.सुनील जाधव, डॉ.ज्योति मुंगल, तथा परीक्षक रूप में श्री.डॉ.अभिमन्यु पाटील, प्राध्यापक, हिंदी विभाग,वै.धुंडा महाराज देगलुरकर महाविद्यालय, देगलुरडॉ.ज़हीरूद्दिन र.पठान, प्राध्यापकहिंदी विभागकै. बाबासाहेब देशमुख गोरठेकर महाविद्यालय उमरी. श्री.डॉ.भदरगे शिवाजी नागोबासहयोगी प्राध्यापकहिंदी विभाग प्रमुख,हुतात्मा जयवंतराव पाटील महाविद्यालयहिमायतनगरनांदेड़ उपस्थित थे | डॉ.संदीप पाईकराव ने भूमिका प्रस्तुत की तो अध्यक्षीय सम्बोधन करते हुए प्राचार्य गणेशचन्द्र शिंदे ने, छात्रों को हेल्दी प्रतियोगिता करने और व्यक्तित्व कौशल के विकास में प्रतियोगिता के महत्व को प्रकट करने वाला संदेश दिया | तो वहीं अतिथि पद्मारानी राव ने छात्रों के विकास में ऐसे वाक् प्रतियोगिता की आवश्यकता को प्रकट किया | सरस्वती वन्दना कोमल चव्हाण ने तो कार्यक्रम का संचलन डॉ.सुनील जाधव ने तथा आभार डॉ.साईनाथ शाहु ने किया |

   दूसरा सत्र में विभिन्न महाविद्यालयों से पधारे छात्रों ने वाक् प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | इस सत्र के अध्यक्ष रूप में डॉ. संदीप पाइकराव विराजमान थे |  परीक्षकों ने अपना मन्तव्य रखा | डॉ.शिवाजी भदरगे ने छात्रों के जीवन में माता-पिता के महत्व को प्रकट किया तो डॉ.अभिमन्यु पाटील ने छात्रों को जीवन में निराश न होकर आगे बढने का संदेश दिया |वहीं डॉ.ज़हिरोद्दीन पठान ने हास्य-व्यंग्य एवं काव्यमई शैली में छात्रों की कुशलता की प्रशंसा की और निर्भीक होने का संदेश दिया | तो  संचलन डॉ.ज्योति मुंगल ने तथा  आभार डॉ.सुनील जाधव ने व्यक्त किया |

            तीसरे सत्र में छात्रों को परीक्षकों के हाथों पुरस्कार प्रदान किये गये | अध्यक्षीय सम्बोधन डॉ.संदीप पाईकराव  करते हुए भविष्य में ऐसी ही कार्यक्रम लेने की बात कही | तो संचलन डॉ.सुनील जाधव, आभार साईनाथ शाहु ने व्यक्त किया | तो कु.पूनम इंगोले, कु.मनीषा चक्रधर, कु.रानी माटे आदि छात्रों  ने कार्यक्रम की सफलता में परिश्रम लिया |











टिप्पणियाँ