नव साहित्यकार में अतिथि मेहमानों का स्वागत हैं | नव साहित्यकार में छपी सारी सामग्री का सर्वाधिकार सुरक्षित हैं | डॉ.सुनील जाधव ,नांदेड [महाराष्ट्र]|mobile-०९४०५३८४६७२ या इस मेल पर सम्पर्क करें -suniljadhavheronu10@gmail.com

ए.पी.जे.अब्दुल कलाम जयंती एवं ‘वाचन प्रेरणा दिन’ सम्पन्न

 

हिंदी विभाग,यशवंत महाविद्यालय, नांदेड़  द्वारा १५ अक्तूबर,२०२२ को आय.सी.टी (१४) कक्ष में ए.पी.जे.अब्दुल कलाम जयंती के उपलक्ष्य में ‘वाचन प्रेरणा दिन’ समारोह सम्पन्न हुआ | इस अवसर पर मंच पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, असाम से अतिथि व्याख्याता के रूप में प्रो.गंगाभूषण मोलानकर, अध्यक्ष प्राचार्य डॉ.गणेशचन्द्र शिंदे, उप्राचार्य प्रा.डॉ.कविता सोनकाम्बले, हिन्द विभाग प्रमुख प्रो.डॉ.संदीप पाइकराव, डॉ.वीरभद्र स्वामी, डॉ.साईनाथ शाहु, डॉ.सुनील जाधव  उपस्थित थे | 

छात्रों को सम्बोधित करते हुए प्रो. गंगाभूषण मोलानकर जी ने छात्रों को अपने जीवन के सफल बनने के लिए लक्ष्य का होना अनिवार्य माना | मनुष्य बिना लक्ष्य के आगे नहीं बढ़ सकता | लक्ष्य के लिए किसी एक विचार को पक्का करने और उसी पर निरंतर चलने से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं | 


 

अध्यक्ष रूप में प्राचार्य जी ने मार्गदर्शन किया तो उप प्राचार्य जी ने वक्ता के वक्तव्य की सराहना की | वहीं पर संचलन डॉ.वीरभ्र्द्र स्वामी ने तो आभार डॉ.सुनील जाधव ने व्यक्त किया |  इस वक्त छात्रों की भारी मात्रा में उपस्थिति थी|

 

 

 

 

अहवाल प्रस्तुति

डॉ.सुनील जाधव

टिप्पणियाँ