नव साहित्यकार में अतिथि मेहमानों का स्वागत हैं | नव साहित्यकार में छपी सारी सामग्री का सर्वाधिकार सुरक्षित हैं | डॉ.सुनील जाधव ,नांदेड [महाराष्ट्र]|mobile-०९४०५३८४६७२ या इस मेल पर सम्पर्क करें -suniljadhavheronu10@gmail.com

डॉ.सुनील जाधव राष्ट्रीय स्तरीय ‘हिंदी अकादमी गौरव सम्मान’ से सम्मानित




 महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज कुमार सिन्हा तथा वित्त विभाग -मध्यप्रदेश की राजपत्रित अधिकारी हेमलता शर्मा, हिंदी अकादमी मुंबई के संस्थापक अध्यक्ष डॉ प्रमोद पांडेय 
 

श्री शारदा भवन एज्युकेशन सोसाइटी संचालित यशवंत महाविद्यालय, नांदेड़ के हिंदी विभाग के हिंदी साहित्यकार डॉ.सुनील जाधव जी को मुंबई में  28 जनवरी, 2023 को  साहित्यिक संस्था हिंदी अकादमीमुंबई द्वारा मुंबई प्रेस क्लब में आयोजित “राष्ट्रीय गौरव सम्मान समारोह- 2023 कार्यक्रम में उनके हिंदी प्रचार-प्रसार, समीक्षा, साहित्यिक योगदान के लिए  २०२३ का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तरीय ‘हिंदी अकादमी गौरव सम्मान’ महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज कुमार सिन्हा तथा वित्त विभाग -मध्यप्रदेश की राजपत्रित अधिकारी हेमलता शर्मा, हिंदी अकादमी मुंबई के संस्थापक अध्यक्ष डॉ प्रमोद पांडेय जी द्वारा सम्मानित किया गया |

कृपाशंकर सिंह ने सभी सम्मानित विभूतियों को बधाई देते हुए उपस्थित साहित्यकारों की सराहना की और अपनी बातों को रखते हुए कहा कि-मुझे सूली पर चढ़ाने की जरूरत ही क्या हैकलम छीन लो मर जाऊंगा। जिस दिन कलम नहीं होगीबिना तलवारबिना बंदूक के वे मर जाएंगे। इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की आज आवश्यकता हैइससे समाज में एकजुटता पैदा होगी और लोग एक दूसरे को तथा उनके कार्यों को जानेंगे और समझेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज कुमार सिन्हा, हेमलता शर्मा ने भी अपने वक्तव्य के माध्यम से सभी को हार्दिक बधाई दी तथा कार्यक्रम की प्रशंसा की।

उनकी इस सफलता के लिए यशवंत महाविद्यालय के प्राचार्य एवं पूर्व प्रति कुलपति प्रो.डॉ.गणेशचन्द्र शिंदे, शा.भ.ए.सो.के सचिव श्री.डी.पी.सावंत, संचालक श्री नरेद्र चव्हाण, कोषाध्यक्ष पूर्व प्राचार्य शेंदारकर, श्री संदीप पाटिल  तथा मित्र परिवार प्रो.डॉ.संदीप पाइकराव, डॉ.साईंनाथ शाहू, डॉ.ज्योति मुंगल,प्रो.डॉ.पद्मारानी राव, डॉ.संजय जगताप, डॉ.संगीता घुग्गे, डॉ.विश्वाधार देशमुख, डॉ.शबाना दुरानी, डॉ.अझहर अहेमद, डॉ.शिवाजी सूर्यवंशी, डॉ.चेतन देशमुख  आदि प्राध्यापक एवं  छात्रों ने बधाईयाँ दी |


























 


टिप्पणियाँ