नव साहित्यकार में अतिथि मेहमानों का स्वागत हैं | नव साहित्यकार में छपी सारी सामग्री का सर्वाधिकार सुरक्षित हैं | डॉ.सुनील जाधव ,नांदेड [महाराष्ट्र]|mobile-०९४०५३८४६७२ या इस मेल पर सम्पर्क करें -suniljadhavheronu10@gmail.com

महाराष्ट्र राज्य शासन हिंदी साहित्य अकादमी की और से २०२१-२२ के लिए डॉ.सुनील गुलाबसिंग जाधव के "गोधडी" कहानी संकलन को "मुंशी प्रेमचन्द पुरस्कार" घोषित किया गया |


हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी सरकार के नियमों के अनुसार पुरस्कार योजना महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी की योजनाओं में से एक है और इस योजना के तहत हिंदी साहित्य के क्षेत्र में बहुमूल्य कार्य और पर्याप्त योगदान देने वाले साहित्यकारों को पुरस्कार देने के साथ-साथ लेखकों को हर साल उत्कृष्ट साहित्य का सृजन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। तदनुसार, सरकार तीन वर्षों 2020-21, 2021-22 और 2022-23 के लिए महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा चुने गए पुरस्कार विजेताओं के सरकारी निर्णय के तहत अनुमोदित किया गया है।

जिनमें नांदेड़ शहर की हिंदी साहित्य जगत में जानी मानी शख्सियत हैं |  अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिका “शोध-ऋतु” के सम्पादक तथा श्री शारदा भवन एज्युकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित हिंदी विभाग, यशवंत महाविद्यालय,नांदेड़ में विगत २२ वर्षों से हिंदी अध्यापक रूप में कार्यरत हिंदी साहित्यकार डॉ.सुनील गुलाबसिंग जाधव जी को कहानी विधा के अंतर्गत उनके कहानी संकलन ‘गोधड़ी के लिए  मुंशी प्रेमचन्द रजत पुरस्कार २०२१-२२ पुरस्कार राशि पच्चीस हजार घोषित किया गया |

डॉ.सुनील जाधव का हिंदी साहित्य की विभिन्न विधाओं में  विशेष योगदान रहा हैं | उनकी अब तक ‘मैं भी इंसान हूँ’, ‘एक कहानी ऐसी भी’, ‘गोधड़ी’ तीन कहानी संकलन,’ मैं बंजारा हूँ’, ‘सच बोलने की सजा’, ‘मेरे भीतर मैं’, ‘रौशनी की और बढ़ते कदम’, ‘त्रिधारा’ पांच कविता संकलन, ‘भ्रूण’, ‘कैंची और बंदूक’, ‘अमरबेल’, ‘एक निष्ठावान सैनिक’ चार एकांकी, एकांकी संकलन ‘अमरबेल और अन्य एकांकी’, अनुवादित नाटक ‘सच का एक टुकड़ा’, नाटक ‘तालाबंदी के वे दिन’ ,  समीक्षा ‘नागार्जुन के काव्य में व्यंग्य’, ‘हिंदी साहित्य विविध आयाम’, ‘हिंदी साहित्य दलित विमर्श’, ‘रत्नकुमार साम्भरिया के नाटक अपनी-अपनी दृष्टि’ आदि पुस्तकें प्रकाशित हैं | तथा उन्हें देश-विदेश में इससे पूर्व कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया हैं |









 



टिप्पणियाँ