डॉ. मारोती लूटे का हिंदी सामग्री लेखन में रोजगार के अवसरों पर विशेष व्याख्यान संपन्न
श्री शारदा भवन एज्युकेशन सोसाइटी संचालित यशवंत महाविद्यालय, नांदेड़ के हिंदी विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान योजना के अंतर्गत 'हिंदी सामग्री लेखन' ऐड-ऑन कोर्स में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य एवं स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाडा विश्वविद्यालय, नांदेड़ के पूर्व प्र-कुलपति डॉ. गणेशचंद्र शिंदे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इस व्याख्यान के मुख्य अतिथि डॉ. मारोती लूटे, हिन्दी विभाग प्रमुख, प्रतिभा निकेतन महाविद्यालय, नांदेड़ थे। उन्होंने "हिन्दी सामग्री लेखन में रोजगार" विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि द्विभाषी (अनुवादक), निवेदक, साहित्यिक एवं दस्तावेज अनुवादक, गीतकार, पर्यटन मार्गदर्शक, हिंदी अधिकारी, पटकथा लेखक, मुद्रण शोधन, सामग्री लेखन और ब्लॉग लेखन आदि क्षेत्रों में रोजगार की अपार संभावनाएँ हैं।
डॉ. लूटे ने सफल सामग्री लेखक बनने के लिए आवश्यक कौशलों पर प्रकाश डालते हुए उत्कृष्ट हिंदी भाषा ज्ञान, रचनात्मक सोच, कल्पनाशक्ति, प्रभावी संचार कौशल, तकनीकी ज्ञान, शोध क्षमता, पढ़ने-लिखने की आदत और पाठकों की समझ विकसित करने की आवश्यकता बताई।
यह व्याख्यान हिंदी सामग्री लेखन के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को समझने और इसे करियर के रूप में अपनाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध हुआ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें