नव साहित्यकार में अतिथि मेहमानों का स्वागत हैं | नव साहित्यकार में छपी सारी सामग्री का सर्वाधिकार सुरक्षित हैं | डॉ.सुनील जाधव ,नांदेड [महाराष्ट्र]|mobile-०९४०५३८४६७२ या इस मेल पर सम्पर्क करें -suniljadhavheronu10@gmail.com

यशवंत महाविद्यालय के हिंदी विभाग ने सेट परीक्षा उत्तीर्ण छात्र मारुति गंगासागरे का किया सम्मान

 

यशवंत महाविद्यालय के हिंदी विभाग ने 

सेट परीक्षा उत्तीर्ण छात्र मारुति गंगासागरे का किया सम्मान



नांदेड: नांदेड के यशवंत महाविद्यालय के हिंदी विभाग ने अपने पूर्व छात्र मारुति गंगासागरे को यूजीसी द्वारा आयोजित सेट (SET) परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर सम्मानित किया।

हिंदी विभाग के प्रमुख डॉ. संदीप पाईकराव, डॉ. साईनाथ साहू, और डॉ. सुनील जाधव ने शॉल और गुलदस्ता भेंट कर गंगासागरे का सत्कार किया। इस अवसर पर गंगासागरे ने अपनी सफलता का श्रेय हिंदी विभाग के योगदान को देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य गणेशचंद्र शिंदे ने भी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए उनका अभिनंदन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यशवंत महाविद्यालय में हमेशा से ही गुणवत्तापूर्ण छात्रों की एक समृद्ध परंपरा रही है। हिंदी विभाग से स्नातक होने वाले छात्र विभिन्न क्षेत्रों में सफल होकर न केवल अपना बल्कि महाविद्यालय का भी नाम रोशन कर रहे हैं। इस तरह की सफलताएं हिंदी विभाग और पूरे यशवंत महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है।


टिप्पणियाँ