अंतर्राष्ट्रीय हिंदी उत्सव का निमंत्रण
--
अनिल जोशी
आदरणीय महोदय / महोदया
देश –विदेश में हिंदी की छटा समेटे 12 वें अंतर्राष्ट्रीय हिंदी उत्सव का आयोजन 22-23 फरवरी, 2014 को दिल्ली में किया जा रहा है.। विदेशो में हिदी और संस्कृति और प्रवासी कवि सम्मेलन का आयोजन पुस्तक मेले के साथ किया गया है। वहीं नाटक और सम्मान समारोह का भव्य आयोजन 22 फरवरी को 3.30 बजे हिंदी भवन,आई.टी.ओ में किया गया है। इस सम्मान समारोह में नरेंद्र कोहली, फिजी के भारत में उच्चायुक्त, पुष्पिता अवस्थी सहित हिंदी की कई विभूतियों का सम्मान किया जाएगा। ब्रिटेन की लेखिका दिव्या माथुर की कहानी पर आधारित नाटक फ्यूटर परफेक्ट ( रूपांतर अनिल जोशी) का मंचन भी किया जा रहा है। हिंदी के समक्ष चुनौतियां और अन्य अकादमिक सत्र 23 फरवरी को इंडियन ला इंस्टीट्यूट , सुप्रीम कोर्ट के सामने, भगवान दास रोड पर हैं। हिंदी पर विचारोत्तेजक चर्चा, नाटक, सम्मान समारोह, कवि सम्मेलन के विविध रंग लिए इस हिंदी उत्सव में आपका स्वागत है।
विस्तृत जानकारी के लिए देखें-
अनिल जोशी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें