नांदेड़ के हिंदी साहित्यकार डॉ.सुनील जाधव को तेलंगाना सरकार के आईएएस, प्रधान सचिव आईटी, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के श्री जयेश रंजन के हाथों के.एल.एन.प्रसाद सभागार, एएफटीसीसीआई, लकड़ी का पुल, रेड हिल्स, हेदराबाद में सम्पन्न समारोह में कविता प्रतियोगिता के विजेता रूप में सम्मान पत्र एवं छह हजार का चेक द्वितीय पुरस्कार रूप में प्रदान किया गया | इस अवसर पर चेयर मेन नरेंद्र लूथर एवं सचिव विनय वीर तथा ट्रस्टी आदि मंच पर उपस्थित थे |
युद्धवीर फाउंडेशन एवं डेली हिंदी मिलाप के संयुक्त तत्त्वावधान में होली विषय पर साहित्य की विधाओं पर प्रतियोगिता ली गई थी | उसी प्रतियोगिता में नांदेड़ के डॉ.सुनील जाधव को ससम्मान पुरस्कार प्रदान किया गया | ईस अवसर पर विभिन्न साहित्यकारों, प्राध्यापकों, मित्रों द्वारा शुभकामनाएँ दी गई |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें