अतिथि वक्ता रूप में डॉ.सुनील जाधव, अध्यक्ष-अड.बागुल, उपप्राचार्य एन. एन. लोखंडे, डॉ.क्षीरसागर, डॉ.रजिया शेख, डॉ.रेविता कावले प्रा.आरलकर, प्रा.आकोसकर |
दैनिक भास्कर 15-०९-२०१९ |
आज
तिथि: 14 सितंबर 2019 को हिंदी विभाग, हु. बहिर्जी स्मारक महाविद्यालय, वसमत में बड़े धूमधाम से
हिंदी दिवस मनाया गया | इस अवसर पर अध्यक्ष रूप में संस्था के अॅड. बागल, प्रमुख अतिथि वक्ता के रूप में नांदेड़ से पधारे हिंदी विभाग, यशवंत
महाविद्यालय के डॉ. सुनील गुलाबसिंग जाधव, उपप्राचार्य एन. एन. लोखंडे,
डॉ.क्षीरसागर, डॉ.रजिया शेख, डॉ.रेविता कावले प्रा.आरलकर, प्रा.आकोसकर उपस्थित
रहें ।
हिंदी
भाषा और हिंदी में रोजगार के अवसर इस विषय पर शोध पूर्वक अपनी बात रखते हुए डॉ. सुनील जाधव जी कहा, “ कहा जाता हैं कि हिंदी में रोजगार के
अवसर नहीं हैं | किसी भी भाषा की लोकप्रियता और पढने-लिखने वालों की संख्या तब
बढ़ती हैं, जब उसमें रोजगार के अवसर उपलब्ध हो | हिंदी में रोजगार के अवसर उपलब्ध
होने के बावजूद भी रोजगार सम्बन्धी अज्ञान के कारण छात्र हिंदी के प्रति उदासीन
दिखायी देते हैं | आवश्यकता हैं, रोजगार सम्बन्धी जागरण की | क्योंकि हिंदी भाषा
में एक करोड़ से भी अधिक रोजगार के अवसर हैं | रोजगार के क्षेत्र को गिनाते
उन्होंने इसे बारह क्षेत्रों में विभाजित कर विस्तार से छात्रों को रोजगार के
अवसरों से अवगत कराया | जिसें सुनकर छात्रों आशान्वित हुए | तथा उनके विचारों से
बहुत प्रभावित एव लाभान्वित हुए |
हिंदी दिवस के अवसर पर
छात्रों द्वारा बनाया गया भित्तीपत्रक का विमोचन अतिथि और अध्यक्ष जी के कर कमलो
से किया गया। समारोह का संचलन छात्रों द्वारा बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्राएँ
रुपाली और नंदनी ने किया तथा स्वागत गीत गाकर सभी का स्वागत किया गया। हिंदी विभाग
अध्यक्ष डॉ. सुभाष क्षीरसागर सर जी ने समारोह की भूमिका बांधी । इस समारोह को सफल
बनाने के लिए हिंदी विभाग की डॉ. रेवीता कावले, डॉ. शेख रजिया शहेनाज हिंदी के छात्रों ने परिश्रम किया। कनिष्ठ हिंदी
विभाग के प्रा. आकोसकर, प्रा. आरलकर मॅडम उपस्थित रहें। अधिक
संख्या में छात्र और प्राध्यापक उपस्थित रहकर ’हिंदी दिन’
के इस समारोह को सफल बनाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें