संयोजक-डॉ.सुनील जाधव, अध्यक्ष-डॉ.विजयसिंह ठाकुर, वक्ता-पूनम शर्मा , डॉ.दुर्रानी |
नांदेड़-१४ सितंबर हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी विभाग, यशवंत माहविद्यालय,नांदेड़ द्वारा हिंदी दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | इस वक्त मंच पर अध्यक्ष रूप में डॉ.विजयसिंह ठाकुर, अतिथि पूनम शर्मा, संयोजक डॉ.सुनील जाधव एवं उर्दू विभाग के डॉ.दुर्रानी उपस्थित थे |
अतिथि रूप में पधारे शर्मा जी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए हिंदी भाषा का संविधान में स्थान उसकी वर्तमान स्थिति तथा हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला और हिंदी का अधिक से अधिक रूप में बोलचाल में प्रयोग पर बल दिया | तो अंत में अध्यक्षीय समारोप समय डॉ.ठाकुर ने हिंदी को संविधान में राष्ट्रभाषा को लिखित रूप में दर्जा देने की बात कहीं |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें