गाँधी विचार संस्कार परीक्षा-०१-१०-२०१९ समन्वयक :-डॉ.सुनील जाधव, डॉ.विजयसिंह ठाकुर |
यह परीक्षा पहली कक्षा के छात्रों से लेकर महाविद्यालय तक एवं महाविद्यालय से लेकर अध्यापकों तक ली जाती हैं | हिंदी विभाग द्वारा आयोजित प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष एवं एम.ए. के छात्रों ने इस परीक्षा में सहभाग लिया | प्रथम वर्ष के लिए गाँधी जी का रचनात्क कार्य तो द्वितीय वर्ष के लिए पंचायत राज तथा तृतीय वर्ष के लिए हिन्द स्वराज तो एम.ए. के लिए गाँधी जी की आत्मकथा इस विषय पर परीक्षा सम्पन्न हुई |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें