यशवंत महाविद्यालय, नांदेड़ के हिंदी विभाग के छात्र एवं उभरते हुए युवा कवि अमर दुधाटे को पूना कॉलेज, पूना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में राष्ट्रीय युवा कवि के रूप में द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया | पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र एवं २००० रूपये दिए गये | इस वक्त देश के विभिन्न प्रांत के युवा कवियों ने बढ़ चढ़कर सहभाग लिया था | जिसमें कवि अमर ने नांदेड़ शहर का नाम रौशन किया हैं |
उनकी इस सफलता के लिए महाविदयालय के प्राचार्य डॉ.जी.एन.शिंदे जी ने हिंदी विभाग के डॉ.सुनील जाधव एवं डॉ.विजयसिंह ठाकुर जी परिश्रम के लिए बधाई देते हुए छात्र अमर दुधाटे को भविष्य में और आगे बढने की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए सम्मानित किया |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें