नव साहित्यकार में अतिथि मेहमानों का स्वागत हैं | नव साहित्यकार में छपी सारी सामग्री का सर्वाधिकार सुरक्षित हैं | डॉ.सुनील जाधव ,नांदेड [महाराष्ट्र]|mobile-०९४०५३८४६७२ या इस मेल पर सम्पर्क करें -suniljadhavheronu10@gmail.com

यशवंत महाविद्यालय में हिंदी दिवस समारोह संपन्न




नांदेड़-हिंदी विभाग, यशवंत महाविद्यालय द्वारा आज २०/०९/२०२० को आभासी कक्ष झूम में हिंदी दिवस समारोह सम्पन्न हुआ | इस वक्त आभासी मंच पर प्रमुख वक्ता एवं अतिथि रूप में शिवाजी महाविद्यालय, परभणी के प्रोफेसर एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ.शेषराव लिम्बाजी राठोड, अध्यक्ष रूप में डॉ.विजयसिंह ठाकुर, संयोजक डॉ.सुनील जाधव, आभार प्रदर्शक-डॉ.ज्योति मुंगल उपस्थित थे |

समारोह का आरम्भ स्वागत गीत एवं डॉ.सुनील जाधव की ई-प्रोद्योगिकी के महत्व को प्रस्तुत करनेवाली भूमिका से हुआ तो अतिथि वक्तव्य देते हुए डॉ.राठोड ने कहा, हिंदी आज साहित्यव्यापारतकनीकीभूगोलशास्त्रजन संचारकार्यालय सभी क्षेत्र के भाषा बन गयी हैं | यही कारण हैं कि आज विश्व में हिंदी तीसरे स्थान पर हैं | हिंदी को इस स्थान पर पहुँचाने के लिए विवध महानुभाओं का योगदान रहा हैं | तो विभिन्न गीत और कविताओं को प्रस्तुत करते हुए अपने वक्तव्य को पूर्ण विराम दिया |

अंत में अध्यक्षीय समारोप में डॉ.ठाकुर ने वक्ता की प्रशंसा करते हुए, हिंदी भाषा को सामाजिक मान्यता मिलने पर  हिंदी में रोजगार के अवसर निर्माण होने की बात कहीं | तो डॉ.ज्योति मुंगल ने आभार व्यक्त किया | इस वक्त आभासी कक्ष में मराठी साहित्यकार जगदीश कदम, डॉ.शोभा ढानकीकर, डॉ.वर्षा मोरे, मारोती गंगासागरे एवं छात्र उपस्थित थे |







हिंदी दिवस समारोह यहाँ देखें

टिप्पणियाँ