नांदेड़, 14/०१/२०२२ को हिंदी विभाग, यशवंत
महाविद्यालय, नांदेड़ द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव एवं विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य
में महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र के कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था | इस अवसर पर जूम के आभासी मंच पर संयोजक
डॉ.सुनील जाधव, हिंदी विभागाध्यक्ष विजयसिंह ठाकुर, डॉ.शोभा ढानकीकर, डॉ.ज्योति
मुंगल एवं (1)कवि अमीर शेख (2)कवि मारोती गंगासागरे (3)कवि अमर दुधाटे (4)कवयित्री सुजाता पतंगे (5)कवयित्री प्रियंका गायकवाड उपस्थित
थे |
कार्यक्रम
का आरंभ सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला की कविता ‘वर दे वीणा वादिनी’ कविता के गीत गायन से हुआ | जिसे
गायिका प्रियंका ने अपनी आवाज दी थी | उपरांत डॉ.सुनील जाधव ने भूमिका प्रस्तुत की
और क्रमशः सभी कवियों ने अपनी कविताओं से छात्रों को रसास्निग्ध किया | और
देशभक्ति, आजादी, समाज, इंसानियत, प्रेम,
मृत्यु आदि विषयों पर कवियों ने अपनी कविताओं से छात्रों का दिल जीत लिया | और
अपनी कविताओं के माध्यम से विभिन्न संदेश दिए |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें