आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ‘साहित्य और संगीत’ विषय पर प्रा. डॉ. संगीता चाटी द्वारा १२ मार्च,२०२२ को सुबह ११ बजे गूगल मीट पर व्याख्यान सम्पन्न हुआ | साहित्य और संगीत का सम्बन्ध बताते हुए आप ने संगीत के विभिन्न रागों तोड़ी, बहार, शंकरा, शृंगार, पुर्या धनश्री आदि का विस्तार से परिचय दिया |
हिंदी विभाग प्रमुख के मार्गदर्शन में सम्पन्न इस कार्यक्रम में संचलन डॉ.ज्योति मुंगल ने तो अध्यक्षीय समारोप डॉ.सुनील जाधव ने किया |
https://youtu.be/2qmB6BMDaJ0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें