यशवंत महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा गांधी फाउंडेशन, जलगाँव द्वारा ली जानेवाली गाँधी संस्कार परीक्षा का आयोजन प्राचार्य डॉ.गणेशचन्द्र शिंदे जी के मार्गदर्शन एवं आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में किया गया | समन्वयक के रूप में डॉ.सुनील जाधव एवं डॉ.विजयसिंह ठाकुर ने कार्य किया तथा बहिस्थ पथक में डॉ.बालाजी भोसले जी ने कार्य सम्हाला |
चक्रधर मनीषा सुरेश, शेटोड वैष्णवी साईनाथ, दूधमल प्रतिक्षा माधव, मुहम्मद जुबेर मुहम्मद शब्बीर, शेख सुफियान शेख लतीफ, मोहम्मद गुलाम मुस्तफा मोहम्मद इब्राहिम, खतीब अहमद माज अब्दुल नसरे, क़ाज़ी जीशानुद्दीन, जाधव नागेश श्नकरराव, मुलांगे पूजा राजेंद्र, आधव सोपान रावसाहेब, पवार अश्विनी गंगाधर, सरोदे अमिता संजय, कदम साक्षी विजय, वानखेड़े दुर्गा संतोष, अवतीरक जयश्री दत्ताराम, सावते संध्या सुधाकर, श्रुति बाबूराव पावड़े, पवडे वैभव शंकर, भोसले रीता बापूराव आदि छात्रों ने इस परीक्षा में परिश्रम पूर्वक सह भाग लिया |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें