प्राचार्य गणेश चन्द्र शिंदे, डॉ.ठाकुर विजयसिंह, डॉ.सुनील जाधव, डॉ.ज्योति मुंगल एवं छात्र 19 मई,२०२२ |
नांदेड़, दिनांक 19 मई, 2022 को यशवंत महाविद्यालय में हिंदी विभाग के छात्रों द्वारा "समाज सेवा, सेवक और हम" भित्तिपत्रक का विमोचन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ गणेशचंद्र शिंदे जी के कर -कमलों से हुआ । हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ विजयसिंह ठाकुर तथा डॉ सुनील जाधव जी ने छात्रों के इस कार्य की सराहना की।डॉ ज्योति मुंगल के मार्गदर्शन में बनाए इस भित्तिपत्रक में संत गाडगे बाबा, मदर टेरेसा, सिंधुताई सपकाल, बाबा आमटे, आदि समाज सेवकों की सेवा कार्य का विस्तार तथा नांदेड के ''शांतिनिकेतन अनाथालय" और "संध्याछाया वृद्धाश्रम" में यशवंत महाविद्यालय के छात्रों ने दी सौगात और सेवा आदि के संबंध में लेख लिखकर वहां के छायाचित्र भी इसमें लगाए ।
प्रधानाचार्य जी ने संपादक मंडल के छात्रों से भित्तिपत्रक पर कई प्रश्न पूछ कर उनसे चर्चा की और इस प्रकार के कार्य वर्तमान भी में भी करने की प्रेरणा दी तथा भविष्य में सभी छात्र अपने परिवार के किसी भी वृद्ध व्यक्ति को वृद्धाश्रम में नहीं रखेंगे ऐसी आशा प्रकट की। भित्तिपत्र को परिश्रम पूर्वक बनाने में संपादक शेख सलमान, उप संपादक डहाले वैष्णवी तथा बुद्धेवाड प्रेरणा, नेरलकर रामानंद, गिरे सुरेश , ढपगुंडे लक्ष्मी, हाले दिव्या , सोदारे सुषमा आदि छात्रों ने अपना योगदान दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें