२६ सितंबर, २०२२:- हिंदी
विभाग, यशवंत महाविद्यालय,
नांदेड़ के भाषा प्रयोगशाला में डॉ.सुनील जाधव द्वारा सम्पादित कविता संग्रह का
विमोचन प्राचार्य गणेश चन्द्र शिंदे जी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ | नई कलम कविता में विज्ञान शाखा के प्रथम और द्वितीय वर्ष
में पढ़ने वाले तीस कवि छात्रों की कविताओं को सम्मिलित कर डॉ.सुनील जाधव ने कविता
संग्रह सम्पादित किया हैं |
इस
वक्त मंच पर हिंदी विभाग प्रमुख
डॉ.संदीप पाईकराव, डॉ. पद्मारानी राव, डॉ.साईनाथ शाहु, डॉ.ज्योति मुंगल, श्री.डॉ.अभिमन्यु पाटील, प्राध्यापक, हिंदी विभाग,वै.धुंडा
महाराज देगलुरकर महाविद्यालय, देगलुर, डॉ.ज़हीरूद्दिन र.पठान, प्राध्यापक, हिंदी विभाग, कै. बाबासाहेब देशमुख गोरठेकर महाविद्यालय उमरी. श्री.डॉ.भदरगे शिवाजी
नागोबा, सहयोगी प्राध्यापक, हिंदी
विभाग प्रमुख,हुतात्मा जयवंतराव पाटील महाविद्यालय,
हिमायतनगर, नांदेड़ प्रमुख अतिथि रूप में उपस्थित थे |
कार्यक्रम का आरम्भ कोमल
चव्हाण के सरस्वती वंदना से हुआ |वहीं विमोचन के उपलक्ष्य में प्राचार्य
गणेशचन्द्र शिंदे जी ने नई कलम की सभी कवियों को बधाई देते हुए छात्रों को
सम्बोधित करते हुए कहा कि केवल छात्रों के व्यक्तित्व विकास से काम पूरा नहीं होता | बल्कि लेखन कौशल
जैसे माध्यम के जरिये भी विकास होता हैं | कौशल विकास करने वाले डॉ.सुनील जाधव का
और हिंदी विभाग के सभी अध्यापकों का कार्य सराहनीय हैं | डॉ.अभिमन्यु पाटील ने
अनुकरणीय कार्य, तो डॉ.जहिरोद्दीन पठान ने छात्रों के गुणों को मंच देनेवाला एवं डॉ.शिवाजी भदरगे ने अपने महाविद्यालय में धरोहर
ले जाने की बात कही | साथ ही डॉ.संदीप
पाईकराव ने डॉ.सुनील जाधव के कार्यों की प्रशंसा की तो डॉ.पद्मारानी राव ने नई कलम
कविता संग्रह को छात्रों को मच देकर प्रेरणा देनेवाला बताया | कार्यक्रम का संचलन साईनाथ शाहु ने तो आभार
डॉ.ज्योति मुंगल ने किया |
इस वक्त महाविद्यालय के
छात्र कवि एवं अन्य छात्र भारी मात्रा में उपस्थित थे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें