श्री शारदा भवन एजुकेशन सोसाइटी संचालित यशवंत महाविद्यालय हिंदी विभाग द्वारा आयोजित विशेष अतिथि व्याख्यान में इंदिरा गांधी महाविद्यालय नांदेड के हिंदी विभाग प्रमुख प्रो. डॉ लक्ष्मण काले जी को आमंत्रित किया गया था। आपने 'हिंदी में रोजगार की संभावनाएं |' इस विषय पर छात्रों को विस्तार से मार्गदर्शन किया। इस वक्त कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में मंच पर हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ. संदीप पाईकराव, प्रो. डॉ. साईंनाथ शाहू एवं प्रो.डॉ. सुनील जाधव तथा सभागार में भारी मात्रा में छात्र उपस्थित थे। संचलन डॉ. सुनील जाधव ने तो आभार डॉ.साईनाथ शाहू ने व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें