यशवंत कॉलेज में हिंदी पखवाड़े का उद्घाटन
श्री शारदा भवन एजुकेशन सोसाइटी संचालित यशवंत कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा आयोजित श्री शिवाजी माध्यमिक और जूनियर कॉलेज, रिठद जिला वासिम के प्रसिद्ध हिंदी व मराठी के साहित्यकार, फिल्म गीतकार श्री. धिरज पावडे द्वारा हिंदी पखवाड़े का उद्घाटन किया गया। स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के पूर्व प्रति कुलपति और यशवंत कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.गणेश चंद्र शिंदे द्वारा निर्देशित और प्रेरणा से हिंदी दिवस के कार्यक्रम एवं हिंदी साहित्य परिषद के उद्घाटन का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभाग के प्रमुख प्रो. डॉ.संदीप पाइकराव ने की तो वहीं कार्यक्रम की शुरुआत में, हिंदी दिवस के अवसर पर छात्रों द्वारा बनाए गए एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुनील जाधव के मार्गदर्शन से निर्मित ‘अपनी माटी अपना देश’ विषय पर आधारित भित्ति पत्रिका का लोकार्पण प्रधानाचार्य डॉ. गणेश चंद्र शिंदे और मुख्य अतिथि श्री धिरज पावडे के कर कमलों से किया गया |
उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए, श्री धीरज पावडे ने कहा, हिंदी भाषा ने कई रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं और न केवल देश में बल्कि विदेशों में कई प्रांतों में भी भारतीय युवाओं को हिंदी भाषा में रोजगार मिला है। साहित्य के संदर्भ में, यह भाषा विश्व स्तर पर पहुंच गई है| विश्व स्तर पर साहित्यिक लेखन के लिए भाषा का उपयोग किया जाता हैं | इसलिए हिंदी सिर्फ राष्ट्र की भाषा नहीं है, बल्कि वह रोजगार और साहित्य के मामले में एक वैश्विक भाषा बन रही है, कहते हुए अपनी बात रखी |
अध्यक्षीय समारोप में प्रो. डॉ. संदीप पाइकराव द्वारा यशवंत कॉलेज के हिंदी विभाग की ओर से हर साल हिंदी पखवाड़े का आयोजन करके छात्र गुण एव भाषाई कौशल विकसित करने के प्रयास किए जाते हैं,का संदेश दिया |
आरम्भ में स्वागत गीत कु.तुलसी ने तो कार्यक्रम की भूमिका, अतिथि का परिचय, हिंदी साहित्य परिषद की सूचि की घोषणा डॉ.सुनील जाधव ने की तो, सूत्र संचलन प्रणिता तेलंग एवं निकिता कालभांडे ने किया वहीं छात्रों की अभिव्यक्तियों में गीत - सना शेख, गीत - लायबा जुबेरी, कविता - शारिया जरीन, मनोगत – तेजस्विनी, कविता – श्यामल, कविता - फिजा शेख ने दी |
इस अवसर
पर यशवंत कॉलेज के सभी प्रोफेसर, प्रबंधक श्री संदीप पाटिल,कार्यालय अधीक्षक श्री कालिदास बिरादार,श्री. गजानन पाटिल और बड़ी संख्या
में छात्र मौजूद थे। कार्यक्रम की सफलता के लिए हिंदी विभाग के डॉ.सुनील जाधव,डॉ.साईनाथ शाहू, डॉ. विद्या सवाते, प्रशांत मुंगल ने
परिश्रम किया |
दैनिक सत्यप्रभा |
अदिति एक्सप्रेस MCN NEWS |
MCN news |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें