हिन्दी साहित्यकार डॉ.सुनील जाधव की
‘मेरी चर्चित रचनाएं’ पुस्तक का विमोचन सम्पन्न
नांदेड़
के हिन्दी साहित्यकार महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त
लेखक डॉ.सुनील जाधव के ‘मेरी चर्चित रचनाएं’ पुस्तक का विमोचन पीपल्स महाविद्यालय
के कै.नरहर कुरुंदकर सभागार में प्रो.डॉ.दिलीप चव्हान, नां.ए.सो.के अध्यक्ष
डॉ.व्यंकटेश काब्दे, समीक्षक रमा नवले, प्राचार्य रावसाहेब जाधव, महाराष्ट्र राज्य
हिन्दी साहित्य अकादमी के सदस्य प्रो.सतीश यादव, ‘मिळून साऱ्याजणी’ की संपादिका
गीताली, हिन्दी साहित्यकार सुधा आरोढा आदि के कर कमलों द्वारा बड़े सम्मान के साथ
सम्पन्न हुआ|
उनकी मेरी चर्चित रचनाएं में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
प्राप्त तथा विभिन्न स्तरीय पत्रिकाओं में प्रकाशित प्रतिनिधि कविता, कहानी,
एकांकी, व्यंग्य विधाओं रखा गया हैं| इस रचना में स्त्री, घुमंतू, किन्नर, बाल,
वृद्ध, युवा, शिक्षा के क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार, सामाजिक एवं पारिवारिक
समस्या आदि विषयों को लेकर लिखा गया हैं| डॉ.सुनील जाधव की अबतक लगभग दो दर्जन
किताबें प्रकाशित है| आप ने हिन्दी साहित्य की कविता, कहानी,
एकांकी, व्यंग्य, नाटक,
अनुवाद, सम्पादकीय, समीक्षा आदि विभिन्न विधाओं में लेखन कार्य किया हैं| और
भविष्य में अन्य विधाओं पर लेखन कार्य करने का उद्देश्य हैं|
किताब खरीदने के लिए लिंक
सभागार
को लेखक के परिचय से प्रो. उमा देशमुख जी ने अवगत कराया तो कार्यक्रम की भूमिका में
डॉ.जयराम सूर्यवंशी ने मेरी चर्चित रचनाएं के संदर्भ के जानकारी दी| वहीं स्वा. रा. ती. विश्वविद्यालय,
नांदेड़ के दिलीप चव्हाण ने नांदेड़ से हिन्दी साहित्य में विभिन्न विधाओं पर लिखे
जानेवाले पुस्तक पर प्रसन्नता जताई| उनका
मानना है कि मराठवाडा जैसे पिछड़े अञ्चल में नांदेड़ शहर में कोई कविता, कहानी,
एकांकी, व्यंग्य, नाटक आदि विभिन्न विधाओं में लिखता हैं| वह हमारे लिए बड़े सम्मान
की बात हैं | तो हिन्दी के प्रसिद्ध समीक्षक रमा नवले जी ने युवा साहित्यकार के
रूप में संबोधित करते हुए उनकी स्तरीय सृजनात्मकता को बधाइयाँ दी | और साहित्य तथा
समीक्षा के नए पौधे को आगे बढ़ाने के दायित्व का संदेश दिया |
इस वक्त सभागार
में कई लोकप्रिय हस्तियों के साथ कई महाविद्यालयों के प्राध्यापकों की उपस्थिति
थी| दैनिक भास्कर के धनराज भारती, दैनिक समाचार के पन्नलाल शर्मा, अजय मौर्य, डॉ.रंजीत
जाधव, डॉ.कुलकर्णी, मराठी साहित्यकार जगदीश कदम, शंकर विभूते, उप प्राचार्य अरुणा शुक्ल, डॉ.रेणुका मोरे, डॉ.संदीप पाइकराव, डॉ.साइनाथ शाहू,
डॉ.संतोष येरावार, डॉ.लक्ष्मण काले, डॉ.प्रकाश शिंदे, डॉ.भगवान कदम, डॉ.वर्षा मोर,
डॉ.रमेश कुरे, डॉ.मरोती लूटे, डॉ.शहनाज, डॉ.रजिया, डॉ.जलालोद्दीन पठान,
डॉ.जहिरोद्दीन पठान, डॉ.काझी, डॉ.संतोष, डॉ.राठोड, सुनील आनंतवार आदि मित्रों की
शुभकामनाएं प्राप्त हुई |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें