नव साहित्यकार में अतिथि मेहमानों का स्वागत हैं | नव साहित्यकार में छपी सारी सामग्री का सर्वाधिकार सुरक्षित हैं | डॉ.सुनील जाधव ,नांदेड [महाराष्ट्र]|mobile-०९४०५३८४६७२ या इस मेल पर सम्पर्क करें -suniljadhavheronu10@gmail.com

अखाड़ा बालापुर में एन. एन. एस.समारोप समारोह में प्रमुख अतिथि रूप में आमंत्रित

राष्ट्रीय सेवा योजना युवकों में मानवीय मूल्यों का बीजारोपन करता है – डॉ.सुनील जाधव


 

नारायणराव वाघमारे महाविद्यालयातील, आखाडा बाळापूर के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा सात दिन के निवासी शिविर का आयोजन कृष्णापुर गाँव में किया गया था | विभिन्न गतिविधियों के सात समाप्त होते समापन समारोह में नांदेड़ के महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हिन्दी साहित्यकार डॉ.सुनील जाधव को प्रमुख अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था | इस वक्त मंच पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्राचार्य डॉ.डी.आर. मोरे, वक्ता प्रा.डॉ.दत्ता कुंचलवाड, सरपंच मा. पामराव माहोरे, सदस्य श्री सचिन बहिवाळ, प्रधानाध्यापिका सौ.एस.वाय.केंद्रे, मा. अतिकभाई डोंगरगावकर आदि उपस्थित थे |

छात्रों को संबोधित करते हुए आप ने राष्ट्रीय सेवा योजना से युवकों के व्यक्तित्व विकास, चारित्रिक विकास, सामाजिक सेवा, राष्ट्रीय एकता की भावना आदि का विकास होने की बात कहीं तो वहीं आज के जीवन में छात्रों में मानवीय मूल्यों की कमी हैं, यह शिविर युवकों में मानवीय मूल्यों का बीजारोपन करता है का संदेश दिया | तो प्रा.डॉ.दत्ता कुंचलवाड ने अपनी बात रखी |

कार्यक्रम की भूमिका प्रा.डॉ.ए.पी.जाधव रखी तो सूत्र संचलन प्रा. रामकिशन पांढरे किया| अध्यक्षीय वक्तव्य प्राचार्य डॉ.डी.आर.मोरे ने करते हुए  शिविर का उदेश्य, सामाजिक कार्य आदि पर विस्तार से अपनी बात रखी |  धन्यवाद ज्ञापन रासेयो स्वयंसेविका कु.स्नेहा पतंगे किया | आयोजक कार्यक्रमाधिकारी डॉ.विलास कऱ्हाळे व प्रा. नितिन वाघमारे, प्रा. राहूल गायकवाड के साथ कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी प्राध्यापक व शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे |

 



टिप्पणियाँ