डॉ.सुनील जाधव के संयोजन में नांदेड़ में अंतरराष्ट्रीय कवियों के साथ कवि सम्मेलन सम्पन्न
श्री शारदा भगवान एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित यशवंत
महाविद्यालय, हिंदी विभाग तथा शोध ऋतु अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका एवं नव
साहित्यकार प्रकाशन के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय कवियों के साथ भारत के
विभिन्न प्रांतीय तथा स्थानीय कवियों को लेकर एक स्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया
गया था। कार्यक्रम का आरंभ भारत के पूर्व गृहमंत्री एवं शारदा भवन एजुकेशन सोसायटी
के पूर्व अध्यक्ष शंकरराव चव्हाण की प्रतिमा पूजन एवं सरस्वती वंदना से किया गया। स्वागत-सत्कार
के पश्चात् राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय। कवियों को शोध ऋतु अंतर्राष्ट्रीय शोध
पत्रिका एवं नव साहित्यकार प्रकाशन के द्वारा ‘कवि श्री सम्मान’ पुष्प एवं शॉल
देकर सम्मानित किया गया। इस कवि सम्मेलन में लगभग 25 कवियों की प्रस्तुति रही तथा
सभागार में काव्यरस का पान करने वाले श्रोताओं की भारी मात्रा में उपस्थिति रही।
कवि
सम्मेलन की भूमिका प्रो.संदीप पाईकराव ने रखी तो कवियों का परिचय डॉ.साईनाथ शाहू
दिया| धन्यवाद ज्ञापन डॉ.मुख्तारोदीन काझी ने किया | कवि रूप में अपनी कविता
प्रस्तुत करते हुए महाराष्ट्र राज्य साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त लेखक
डॉ.सुनील जाधव ने कवि सम्मेलन का सूत्र संचालन किया |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें