नव साहित्यकार में अतिथि मेहमानों का स्वागत हैं | नव साहित्यकार में छपी सारी सामग्री का सर्वाधिकार सुरक्षित हैं | डॉ.सुनील जाधव ,नांदेड [महाराष्ट्र]|mobile-०९४०५३८४६७२ या इस मेल पर सम्पर्क करें -suniljadhavheronu10@gmail.com

डॉ.सुनील जाधव के संयोजन में नांदेड़ में अंतरराष्ट्रीय कवियों के साथ कवि सम्मेलन सम्पन्न

डॉ.सुनील जाधव के संयोजन में नांदेड़ में अंतरराष्ट्रीय कवियों के साथ कवि सम्मेलन सम्पन्न
 

श्री शारदा भगवान एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित यशवंत महाविद्यालय, हिंदी विभाग तथा शोध ऋतु अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका एवं नव साहित्यकार प्रकाशन के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय कवियों के साथ भारत के विभिन्न प्रांतीय तथा स्थानीय कवियों को लेकर एक स्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का आरंभ भारत के पूर्व गृहमंत्री एवं शारदा भवन एजुकेशन सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष शंकरराव चव्हाण की प्रतिमा पूजन एवं सरस्वती वंदना से किया गया। स्वागत-सत्कार के पश्चात् राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय। कवियों को शोध ऋतु अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिका एवं नव साहित्यकार प्रकाशन के द्वारा ‘कवि श्री सम्मान’ पुष्प एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस कवि सम्मेलन में लगभग 25 कवियों की प्रस्तुति रही तथा सभागार में काव्यरस का पान करने वाले श्रोताओं की भारी मात्रा में उपस्थिति रही।

कवि सम्मेलन में प्रस्तुत कविताएं राष्ट्रप्रेम, प्रेम, बेरोजगारी, भूक, गरीबी, इंसानियत, एकता, भाईचारा जैसी सामाजिक तथा राजनैतिक, आर्थिक आदि विषयों को लेकर व्यक्त हुई | नांदेड़ के इतिहास में पहली बार अंतरराष्ट्रीय हिन्दी कवि सम्मेलन के आयोजन से काव्य रस का आनंद लेनेवाले श्रोताओं का आनंद गगन में विचरित कर हो रहा था|

काव्य रसिक रूप में शा.भ.ए.सो. के संचालक नरेंद्र चव्हाण, कवि सम्मेलन के आयोजक स्वामी रामानंद तीर्थ विश्वविद्यालय के पूर्व प्रति कुलपति एवं यशवंत महाविद्यालय, नांदेड़ के प्रधानाचार्य गणेशचंद्र शिंदे तथा कवि सम्मेलन के संयोजक कवि सुनील जाधव, कवयित्री अनुषा नीलमनी, श्रीलंका, कवि विवेकमणि त्रिपाठी,चीन, कवयित्री तनुजा बिहारी, मॉरशियस, कवि श्यामसुंदर, हैदराबाद, कवि सुनीता, हैदराबाद (तेलंगाना),कवयित्री रेशमा अंसारी, रायपुर(छत्तीसगढ़),कवि जय प्रकाश नागला, कवि रविन्दर सिंघ मोदी, कवयित्री अरुणा शुक्ला, कवि देविदास जाधव, कवि जहिरुद्दीन पठान, कवयित्री वर्षा मोरे, कवि शिवाजी सूर्यवंशी, कवि आशीष नागला, कवि अमर दूधाटे, कवि अमेर शेख, कवि प्रियंका गायकवाड़, कवयित्री भारती सुवर्णकार, कवि मारोती गंगासागरे, कवि डी.डी.भोसले, कवि मुख्तारोदीन काझी की कविताओं ने सभा में समा बांध दिया था |

कवि सम्मेलन की भूमिका प्रो.संदीप पाईकराव ने रखी तो कवियों का परिचय डॉ.साईनाथ शाहू दिया| धन्यवाद ज्ञापन डॉ.मुख्तारोदीन काझी ने किया | कवि रूप में अपनी कविता प्रस्तुत करते हुए महाराष्ट्र राज्य साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त लेखक डॉ.सुनील जाधव ने कवि सम्मेलन का सूत्र संचालन किया |




 

टिप्पणियाँ