नव साहित्यकार में अतिथि मेहमानों का स्वागत हैं | नव साहित्यकार में छपी सारी सामग्री का सर्वाधिकार सुरक्षित हैं | डॉ.सुनील जाधव ,नांदेड [महाराष्ट्र]|mobile-०९४०५३८४६७२ या इस मेल पर सम्पर्क करें -suniljadhavheronu10@gmail.com

नांदेड़ में सफल रहा महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी का कवि सम्मेलन


नांदेड़, महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा रविवार, 22 जून, 2025 को नांदेड़ में एक भव्य कवि सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। यह साहित्यिक आयोजन शाम 4:30 बजे, संगीत महर्षि कै. द. अण्णासाहेब गुंजकर सभागृह, गायन वादन विद्यालय, कलामंदिर के पास, सोमेश कॉलोनी, दक्षिण नांदेड़ में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार श्री रविंद्र हडसनकर के साथ प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया, जिनमें डॉ.सुनील गुलाबसिंग जाधव, डॉ.अरुणा राजेंद्र शुक्ला, डॉ. प्रकाश निहलानी, डॉ. जयप्रकाश नागला और श्री आशीष जयप्रकाश नागला शामिल थे। कवि सम्मेलन में नवोदित कवियों को भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिला। अमर दूधाटे, मारोती गंगासागरे, प्रियंका गायकवाड और कोमल कागदेवाड़ ने अपनी रचनाओं का पाठ कर उपस्थित जनसमूह का दिल जीता।  कविताओं का विषय वर्तमान समस्याओं की अभिव्यक्ति के साथ हास्य, शृंगार, देशप्रेम, उत्साह, सामाजिक अव्यवस्था आदि रहा | कवि सम्मेलन में भारी मात्रा में काव्य रसिक उपस्थित थे |

इस कार्यक्रम की सफलता में संकल्प सूर्यवंशी, अनिल सरोदे, तुलजेश यादव, घनश्याम झांगडे, सुरेश हाटकर, मधुरा, सांची आदि का योगदान रहा हैं |

 



टिप्पणियाँ