यशवंत महाविद्यालय में हिन्दी दिवस समारोह सम्पन्न ( हिन्दी में है रोजगार के अनंत अवसर- प्रो.पठान रहीम खान)
यशवंत महाविद्यालय में हिन्दी दिवस समारोह सम्पन्न( हिन्दी में है रोजगार के अनंत अवसर- प्रो.पठान रहीम खान)
प्रोफेसर पठान रहीम खान ने छात्रों के
समक्ष हिंदी में रोजगार के अनंत अवसरों को रखा। उन्होंने सिर्फ पारंपरिक सरकारी
नौकरियों तक ही सीमित न रहते हुए, हिंदी के आधुनिक उपयोगों और उससे जुड़े करियर विकल्पों पर भी
प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस तरह हिंदी सामग्री लेखन, पत्रकारिता, अनुवाद, विज्ञापन, डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया प्रबंधन और
कॉर्पोरेट संचार जैसे क्षेत्रों में हिंदी की गहरी समझ रखने वालों के लिए अपार
संभावनाएं हैं। उन्होंने छात्रों को अपनी भाषा कौशल को निखारने और नए क्षेत्रों
में प्रवेश करने के लिए प्रेरित किया।
प्रोफेसर पठान रहीम खान ने अपने
व्याख्यान में सिर्फ करियर के अवसरों की ही बात नहीं की, बल्कि छात्रों को
जीवन जीने का एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि बड़े से बड़े लक्ष्य
को प्राप्त करने के लिए सिर्फ इच्छाशक्ति ही काफी है। उन्होंने छात्रों से सत्य के
मार्ग पर चलने और अपने समय का सदुपयोग करने का आग्रह किया। उनका मानना था कि इन मूल्यों
को अपनाकर कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में सफलता की ऊँचाइयों को छू सकता है।
यह कार्यक्रम यशवंत महाविद्यालय के प्राचार्य और स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, नांदेड़ के पूर्व प्र-कुलपति डॉ. गणेशचंद्र शिंदे के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. संदीप पाईकराव ने की, जिन्होंने विषय की प्रासंगिकता पर जोर दिया और वक्ता के विचारों की सराहना की।
हिंदी विभाग के डॉ. सुनील जाधव ने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की और हिंदी से जुड़े रोजगार के प्रति छात्रों में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन कुमारी कल्याणी और कुमारी कोमल ने किया, जबकि कुमारी सुहानी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। काव्य वाचन में कु.कोमल एवं कु.सुहानी ने सहभाग लिया | अंत में, डॉ. साईनाथ शाहू ने सभी उपस्थित लोगों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
यह व्याख्यान छात्रों के लिए बेहद प्रेरणादायक रहा और इसने उन्हें हिंदी को सिर्फ एक भाषा ही नहीं, बल्कि एक सफल करियर के माध्यम के रूप में देखने के लिए प्रेरित किया।




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें