यशवंत महाविद्यालय में विशेष व्याख्यान:
डॉ. काझी ने कहा - "समाचार लेखन समाज सेवा और रोज़गार का सेतु"
नांदेड़, महाराष्ट्र। श्री शारदा भवन एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित यशवंत महाविद्यालय, नांदेड़ के हिंदी विभाग ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण और विशेष व्याख्यान का आयोजन किया। इस व्याख्यान का केंद्रीय विषय 'समाचार लेखन' था, जिसमें छात्रों को समाज सेवा और रोज़गार के अवसर प्राप्त करने की कला सिखाई गई। अर्धापूर स्थित शंकरराव चव्हाण महाविद्यालय के हिंदी विभाग में सहयोगी आचार्य डॉ. काझी इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। डॉ. काझी ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि "समाचार लेखन मात्र एक तकनीकी कार्य नहीं, बल्कि एक उच्च कोटि की कला है।" उन्होंने जोर देकर कहा कि आज के दौर में, जब सूचना का महत्व निरंतर बढ़ रहा है, समाचार लेखन का कौशल सीखकर छात्र न केवल समाज की ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं, बल्कि यह उनके लिए रोजगार का एक सशक्त माध्यम भी बन सकता है। उन्होंने छात्रों को पत्रकारिता के माध्यम से सामाजिक जागरूकता और लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए प्रेरित किया। यह कार्यक्रम यशवंत महाविद्यालय के प्राचार्य और स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, नांदेड़ के पूर्व प्र-कुलपति डॉ. गणेशचंद्र शिंदे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राध्यापक डॉ. साईनाथ शाहू ने वर्तमान समय में इस विषय की प्रासंगिकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अच्छी पत्रकारिता के लिए लेखन के बुनियादी सिद्धांतों की मज़बूत समझ आवश्यक है। डॉ. शाहू ने डॉ. काझी के विचारों की सराहना करते हुए कहा कि उनके व्याख्यान ने छात्रों को पत्रकारिता के क्षेत्र में नए दृष्टिकोण दिए हैं।कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सुनील जाधव ने किया। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत में विषय की भूमिका प्रस्तुत करते हुए अत्यंत सहज और प्रभावी तरीके से मुख्य अतिथि डॉ. काझी का विस्तृत परिचय प्रस्तुत किया।
व्याख्यान के दौरान, छात्रों ने समाचार लेखन की तकनीक, भाषा-शैली और रिपोर्टिंग के नैतिक पहलुओं से संबंधित कई प्रश्न पूछे, जिनका डॉ. काझी ने विस्तार से समाधान किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के बड़ी संख्या में प्राध्यापकों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तो कार्यक्रम का संयोजन हिंदी विभाग प्रमुख प्रोफेसर डॉ. संदीप पाईकराव ने किया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें