नव साहित्यकार में अतिथि मेहमानों का स्वागत हैं | नव साहित्यकार में छपी सारी सामग्री का सर्वाधिकार सुरक्षित हैं | डॉ.सुनील जाधव ,नांदेड [महाराष्ट्र]|mobile-०९४०५३८४६७२ या इस मेल पर सम्पर्क करें -suniljadhavheronu10@gmail.com

गीत: खुशियों का नया साल- गीतकार : डॉ. सुनील गुलाबसिंग जाधव, मो 9405384672 , गायक : सुनो

 

गीत: खुशियों का नया साल

गीतकार : डॉ. सुनील गुलाबसिंग जाधव, 

मो 9405384672 , 

गायक : सुनो


मुबारक हो दिल से यह नया साल तुमको, 

गम सारे भुलाकर खुशी मिले तुमको। 

सितारों की चमक आपके कदमों में हो,

 हसीं ख्वाब की हर गली मिले तुमको।

 मुबारक हो दिल से यह नया साल तुमको...


जो बीत गया वो सपना था, उसे पीछे छोड़ दो, 

उम्मीदों की नई राह से, तुम नाता जोड़ लो।

 खिले फूल उपवन में जैसे महकते, 

दुआ है कि वैसी हँसी मिले तुमको। 

मुबारक हो दिल से यह नया साल तुमको...


अंधेरे छँटें और उजाला ही आए, 

तेरी राहों में कोई बाधा न आए। 

सफलता चूमे कदम आपके  हर पल, 

मुकद्दर की ऐसी कड़ी मिले तुमको। 

मुबारक हो दिल से यह नया साल तुमको...


मिले प्यार जग में, मिले मान तुमको, 

बने पूरी दुनिया की पहचान तुमको।

 नया साल लाए नए रंग हज़ारों, 

सुकून-ए-नज़र की घड़ी मिले तुमको।


मुबारक हो दिल से यह नया साल तुमको,

 कहे कवि सुनील, 

गम सारे भुलाकर खुशी मिले तुमको।

 मुबारक हो... मुबारक हो... मुबारक हो...



टिप्पणियाँ