हिंदी साहित्यकार डॉ.सुनील जाधव द्वारा लिखित ‘’भ्रूण’’ एकांकी नाटक का मराठी में अनुदित साहित्यकार संगीता घुग्गे के ‘’भ्रूण’’ एकांकी नाटक का विमोचन
![]() |
विधायक सौ.अमिता चव्हाण के हाथों विमोचन, साथ में डॉ.सुनील जाधव, डॉ.संगीता घुग्गे, डॉ.संजीवकुमार पंचाल, सौ.पतंगे, श्री.स्वामी |
नांदेड-
आज तिथि १७-०८-१४ को यशवंत महाविद्यालय मराठी विभाग के वरिष्ठ अध्यापक एवं मराठी
साहित्यकार डॉ.संगीता घुग्गे जी द्वारा हिंदी साहित्यकार डॉ.सुनील जाधव लिखित
हिंदी एकांकी नाटक का मराठी में अनुदित एकांकी नाटक ‘’भ्रूण’’ का विमोचन लोकप्रिय
विभूति सौ.अमिताभाभी चव्हाण जी के कर कमलों से सपन्न हुआ |

अनुदित
भ्रूण एकांकी नाटक की समीक्षा करते हुए मराठी के नवोदित साहित्यकार संजयकुमार
पंचाल जी ने कहा,‘’लड़कियों पर लगाई गई सामजिक पाबंदी में नई सोंच की सुरंग लगाकर
जन जागृति की गई हैं |’’ तो पश्च पृष्ठ पर रानी चन्नमा विद्यापीठ, कर्नाटक के साहित्यकार
डॉ.मुत्तवल्ली मैजोद्दीन जी ने घुग्गे जी को संवेदनशील साहित्यकार बताकर भ्रूण की
सामाजिक अनुभूति के महत्व को विशद किया | आप ने भ्रूण एकांकी नाटक का कन्नड़ में
अनुवाद किया हैं |
विमोचन के
अवसर पर स्वयं हिंदी के साहित्यकार डॉ.सुनील जाधव जी उपस्थित थे | उन्होंने मराठी
अनुवाद करने पर संगीता घुग्गे जी के आभार प्रकट करते हुए कहा, ‘’ भ्रूण हत्या की
समस्या मेरी या आपकी नहीं बल्कि यह वैश्विक समस्या हैं | मराठी भाषी संवेदनशील
लोगों तक ईस विषय को पहुंचाकर आपने समाज एवं राष्ट्र के प्रगति में योगदान दिया
हैं | ‘’
इस प्रसंग
में महाविद्यालय के कन्नड़ एवं मराठी के साहित्यकार संजयकुमार पंचाल एवं सौ. पतंगे
मैडम आदि की उपस्थिति ने हौसला बढ़ाया |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें