यशवंत में 'वाचन संकल्प' पर हिन्दी साहित्यकार
डॉ. सुनील जाधव की पुस्तक 'मेरी चर्चित रचनाएं' का पठन
शारदा भवन एज्युकेशन सोसाइटी संचालित यशवंत महाविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा प्रधानाचार्य गणेशचंद्र शिंदे जी के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र राज्य शासन के संस्कृतिक मंत्रालय दवारा 1 जनवरी से 15 जनवरी तक चलाए जानेवाले 'वाचन संकल्प' का कार्यक्रम लिया गया |
इस वाचन संकल्प में महाविद्यालय द्वारा महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हिन्दी साहित्यकार डॉ.सुनील जाधव द्वारा लिखित 'मेरी चर्चित रचनाएं ' नामक पुस्तक का चयन वाचन संकल्प के लिए किया गया |
किताब खरीदने के लिए लिंक
कु. ऋतुजा वडवले, कु.धनश्री शिंदे, अवधूत गायकवाड आदि छात्रों ने स्वयं स्फूर्त होकर पठन के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर सहभाग लिया | लेखक के रूप में स्वयं डॉ. सुनील जाधव जी ने इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहकर छात्रों के पठन के महत्व पर अपनी बात रखीं |
वहीं कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रा. जयश्री भोपाले ने रखी तो अध्यक्षीय वक्तव्य हिन्दी विभाग प्रमुख प्रो.संदीप पाईकराव ने व्यक्त किया | उन्होंने अध्यक्षीय वक्तव्य करते हुए छात्रों के पठन पर माता जीजाऊ के प्रशिक्षण से निर्मित होने वाले शिवाजी महाराज की ओर संकेत किया तथा जाधव दवारा लिखित पुस्तक को नांदेड़ के आँचल की वास्तविक छवि को उजागर करनेवाला बताया |
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संयोजन एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ.साईनाथ शाहू जी ने किया | तो आभार डॉ. विद्या सावते ने व्यक्त किया |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें