कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि
के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार श्री रविंद्र हडसनकर उपस्थित रहेंगे। कवियों में डॉ.
सुनील गुलाबसिंग जाधव, डॉ.अरुणा राजेंद्र शुक्ला, डॉ.प्रकाश निहलानी, डॉ.जयप्रकाश
नागला और श्री आशीष जयप्रकाश नागला शामिल हैं। साथ में नवोदित कवि के रूप में
वर्षा मोरे, आमिर शेख, अमर दूधाटे, मारोती गंगासागरे, प्रियंका गायकवाड, कोमल
कागदेवाड़ भी अपनी कविताओं का पाठ करेंगे।
इस कवि सम्मेलन का निमंत्रण
श्री विकास खारगे (भा.प्र.से.), मा. मुख्यमंत्री के अपर
मुख्य सचिव तथा अपर मुख्य सचिव, सांस्कृतिक कार्य विभाग,
और श्री सचिन निंबालकर, सहसंचालक तथा सदस्य
सचिव, महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, संकल्प सूर्यवंशी
द्वारा दिया गया है। साथ ही आपके प्रयासों से यह कार्यक्रम नांदेड़ में सम्पन्न हो रहा
हैं|
प्रवेश निःशुल्क है। महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ने सभी साहित्य प्रेमियों और जनमानस से इस साहित्यिक आयोजन में भाग लेने का आग्रह किया है। यह कार्यक्रम नांदेड़ में हिंदी साहित्य को बढ़ावा देने और कवियों को एक मंच प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें